scorecardresearch
 

Ind vs Eng: सूर्यकुमार यादव विवादास्पद तरीके से आउट, जानें क्या होता है सॉफ्ट सिग्नल?

रिप्ले में देखा गया कि गेंद जमीन को छू गई थी, लेकिन सॉफ्ट सिग्नल के चलते सूर्यकुमार यादव को थर्ड अंपायर वीरेंदर शर्मा ने आउट करार दिया. रिप्ले में तीसरे अंपायर ये फैसला नहीं कर पाए कि गेंद हाथों में है या वो जमीन पर लगी है.

Advertisement
X
सूर्यकुमार यादव विवादास्पद तरीके से हुए आउट (Twitter)
सूर्यकुमार यादव विवादास्पद तरीके से हुए आउट (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेब्यू पारी में सूर्यकुमार ने जड़ा अर्धशतक
  • विवादास्पद तरीके से आउट हुए सूर्यकुमार
  • थर्ड अंपायर पर भड़के भारतीय फैन्स

टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार आगाज किया है. सूर्यकुमार ने अपनी डेब्यू इनिंग्स में 31 गेंदों पर  शानदार 57 रन बनाए. इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े. सूर्यकुमार को सैम कुरेन ने डेविड मलान के हाथों कैच कराया.

Advertisement

दरअसल, सूर्यकुमार 14वें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डेविड मलान को कैच दे बैठे. हालांकि मलान के कैच पर सवाल भी उठ रहे हैं. रिप्ले में देखा गया कि गेंद जमीन को छू गई थी, लेकिन सॉफ्ट सिग्नल के चलते सूर्यकुमार यादव को थर्ड अंपायर वीरेंदर शर्मा ने आउट करार दिया. रिप्ले में तीसरे अंपायर ये फैसला नहीं कर पाए कि गेंद हाथों में है या वो जमीन पर लगी है.

दरअसल थर्ड अंपायर की मदद मांगने से पहले मैदानी अंपायर ने सूर्यकुमार यादव को सॉफ्ट सिग्नल के तहत आउट दिया था और इसी वजह से थर्ड अंपायर को कैच का सही सबूत ना मिलने के बावजूद सूर्यकुमार को आउट देना पड़ा.

सूर्यकुमार यादव को आउट देने से विराट कोहली काफी नाराज दिखाई दिए. विराट कोहली टीम इंडिया के डग आउट में गुस्से में नजर आए. यही नहीं कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सॉफ्ट सिग्नल के फैसले को हटा देना चाहिए.

Advertisement

थर्ड अंपायर पर भड़के फैन्स

सूर्यकुमार को इस तरह आउट दिए जाने के बाद ट्विटर पर भी फैंस भड़क गए. वे थर्ड अंपायर वीरेंदर शर्मा को जमकर कोसने लगे. सूर्यकुमार के आउट होने के बीच अब ये जानना जरूरी है कि आखिर सॉफ्ट सिग्नल क्या होता है.

दरअसल, जब फील्ड अंपायर क्लोज कैच की सलाह लेने के लिए थर्ड अंपायर की सलाह लेता तो उसे सॉफ्ट सिग्नल भी बताना होता है. फील्ड अंपायर अपना फैसला बताता है और थर्ड अंपायर से ये सुनिश्चित करने के लिए कहता है कि वह गलत नहीं है. 

आईसीसी के नियम बताते हैं कि सॉफ्ट सिग्नल को पलटा भी जा सकता है, जब इसके पूरे सबूत हों कि सॉफ्ट सिग्नल गलत है. सूर्यकुमार के मामले में फील्ड अंपायर का सॉफ्ट सिग्नल आउट था और ऐसे में अगर थर्ड अंपायर पूरी तरह से कंफर्म होते कि गेंद जमीन को छू गई है तो वह नॉट आउट दे सकते थे. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement