scorecardresearch
 

सूर्यकुमार ने छक्के के साथ किया पारी का आगाज, बिखेरी अपनी चमक, जड़ा अर्धशतक

सूर्यकुमार ने 50 रन तक पहुंचने के लिए 3 छक्के और 6 चौकों का सहारा लिया. वह 31 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैम करन ने आउट किया.

Advertisement
X
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार अर्धशतक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच
  • सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार अर्धशतक
  • सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर बनाए 57 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में अर्धशतक जड़ा है. सूर्यकुमार की ये अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में पहली पारी है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने बैटिंग का मौका नहीं मिला था. सीरीज के चौथे मैच में घायल ईशान किशन की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया है. 

Advertisement

उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी बनाई. सूर्यकुमार ने 50 रन तक पहुंचने के लिए 3 छक्के और 6 चौकों का सहारा लिया. वह 31 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैम करन ने आउट किया. सूर्यकुमार की पारी की एक और खास बात रही कि उन्होंने छक्के के साथ आगाज किया. सूर्यकुमार ने आर्चर की गेंद पर छक्का मारकर पारी की शुरुआत की. 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा ने 2011 में ही भविष्यवाणी कर दी थी. रोहित शर्मा ने 10 दिसंबर, 2011 को एक ट्वीट किया था. उन्होंने चेन्नई में बीसीसीआई अवॉर्ड्स के बाद ट्वीट में किया था कि कुछ शानदार क्रिकेटर आने वाले हैं. भविष्य में मुंबई के सूर्यकुमार पर निगाहें रखनी होगी. 

सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू इनिंग्स में अर्धशतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा, रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे और ईशान किशन यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. 

Advertisement

रॉबिन उथप्पा ने 2007 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ डरबन टी20 में 50 रन बनाए थे. उसी विश्व कप में रोहित शर्मा ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू पारी में नाबाद 50 रनों का योगदान दिया था. 

इसके बाद साल 2011 में अजिंक्य रहाणे ने अपने डेब्यू टी20‌ मैच में 61 रनों की पारी खेली थी. रहाणे डेब्यू टी20 मैच में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे में ईशान किशन ने डेब्यू पर शानदार 56 रनों की पारी खेली थी. ईशान डेब्यू टी20 मैच में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे.


 

Advertisement
Advertisement