scorecardresearch
 

Ind vs Eng: टीम इंडिया में होंगे ये तीन बड़े बदलाव, इन दिग्गजों की होगी छुट्टी!

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच गुरुवार (2 सितंबर) से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. टीम इंडिया लीड्स टेस्ट मैच हारने के बाद द ओवल में पलटवार के इरादे से उतरेगी.

Advertisement
X
ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं तीन बदलाव
ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं तीन बदलाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द ओवल में 2 सितंबर से खेला जाएगा चौथा टेस्ट
  • रहाणे, जडेजा और ईशांत की टीम से हो सकती है छु्ट्टी

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच गुरुवार (2 सितंबर) से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. टीम इंडिया लीड्स टेस्ट मैच हारने के बाद द ओवल में पलटवार के इरादे से उतरेगी. वह सीरीज में एक बार फिर बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. हालांकि इसके लिए कप्तान विराट कोहली को 11 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मैदान पर उतारना होगा. 

चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आउट ऑफ फॉर्म चल रहे उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की टीम से छुट्टी हो सकती है. रहाणे की जगह हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया जा सकता है.

इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन की टीम में वापसी हो सकती है. वहीं, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर अंतिम ग्यारह में जगह बना सकते हैं. 

अश्विन टीम इंडिया के नंबर वन बॉलर हैं और टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट की ओर से चार तेज गेंदबाज और रविंद्र जडेजा के कॉम्बिनेशन को मौका दिया गया. जिसमें जडेजा की बैटिंग को तवज्जो दी गई.  

कोहली ने टॉस या प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त इस बात का जिक्र किया है कि रविचंद्रन अश्विन टॉप 12 तक में थे, लेकिन प्लेइंग 11 में वह जगह नहीं बना पाए, जिसका कारण मैच और पिच कंडीशन को कहा गया. 

Advertisement

इंग्लैंड में कैसा रहा है अश्विन का प्रदर्शन

इंग्लैंड की कंडीशन में हमेशा ही तेज और स्विंग गेंदबाज के लिए फायदेमंद रही है. स्पिनर्स को हमेशा से यहां पर चुनौती का सामना करना पड़ा है. अश्विन के रिकॉर्ड्स को देखें, तो इंग्लैंड में उनका हाल कुछ ज्यादा बुरा नहीं है. उन्होंने इंग्लैंड में 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 28.11 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं. 

अपने 2018 के दौरे के दौरान आर. अश्विन ने 4 टेस्ट मैच में कुल 11 विकेट लिए थे, जबकि 2014 के दौरे पर 2 मैच में उन्होंने 3 विकेट्स लिए थे. बॉलिंग के अलावा अगर आर. अश्विन की बल्लेबाजी को देखें, तो पिछले कुछ समय में उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार आया है जो टेस्ट मैच में काफी फायदेमंद साबित हुई है. इसी साल की शुरुआत में हुआ ऑस्ट्रेलिया का दौरा इसका सबूत है और इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेली गई सीरीज में भी आर. अश्विन चमके थे.   

ईशांत शर्मा की जगह शार्दुल को मिल सकता है मौका

अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा लीड्स टेस्ट मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. वह लय में नहीं दिखे थे. उनकी गेंदों की रफ्तार भी 120 Kmph से 130 Kmph के बीच रही थी. उन्होंने 22 ओवर फेंके थे और एक विकेट भी नहीं चटका पाए. 

Advertisement

ईशांत की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है. शार्दुल नीचले क्रम पर आकर बल्ले से अहम योगदान भी देने का दम रखते हैं. शॉर्दुल सीरीज के पहले मैच में टीम का हिस्सा थे. उन्होंने जो रूट का विकेट भी झटका था. ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस मुकाबले में शार्दुल ने कुल 4 विकेट झटके थे. 

खराब फॉर्म में चल रहे हैं रहाणे

रहाणे विदेशी पिचों पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों के तौर पर जाने जाते रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ दौरों पर उनका बल्ला खामोश रहा है. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक को छोड़ दें तो उन्होंने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज की 6 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है. लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में जब उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी तब वह 10 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इस मैच की पहली पारी में भी वह सस्ते में आउट हो गए थे. उन्होंने सिर्फ 18 रन बनाया था. रहाणे की जगह हनुमा विहारी को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है. 

हनुमा विहारी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उन्होंने सिडनी में अश्विन के साथ उस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया था. इस मैच के दौरान हनुमा घायल हो गए थे. 

Advertisement

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मो.शमी, जसप्रीत बुमराह और मो.सिराज.

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement