scorecardresearch
 

Ind vs Eng: फिर चला अक्षर-अश्विन की फिरकी का जादू, इंग्लैंड 205 पर आउट

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 55 रन, डैन लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 4 विकेट लिए. उनके अलावा अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके. 

Advertisement
X
Axar Patel and Virat Kohli (Photo- PTI)
Axar Patel and Virat Kohli (Photo- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अहमदाबाद में भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच
  • चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के नाम
  • इंग्लैंड के पास अक्षर-अश्विन की फिरकी का जवाब नहीं

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी का जादू फिर चला है. दोनों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत इंग्लैंड को चौथे टेस्ट की पहली पारी में 205 रनों पर समेटने में कामयाब रहा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया है. 

Advertisement

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही. 10 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा. अक्षर पटेल ने सिब्ली को बोल्ड कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई. सिब्ली के अलावा दूसरे ओपनर जैक क्रॉउली भी ज्यादा देर चक क्रीज पर नहीं टिक सके. उन्हें अक्षर पटेल ने मोहम्मद सिराज के हाथों आउट किया. क्रॉउली 9 रन बनाकर आउट हुए.

15 रन पर दो विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड को कप्तान जो रूट से बड़ी पारी की आस थी. लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके. उन्हें मोहम्मद सिराज ने LBW किया. रूट 5 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के 3 विकेट 30 रन के स्कोर पर गिर चुके थे. 

इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई. बेयरस्टो के 28 रनों पर आउट होने के साथ ये साझेदारी टूटी. बेयरस्टो के आउट होने के बाद स्टोक्स ने ऑली पोप के साथ 5वें विकेट के लिए 43 रन जोड़े. स्टोक्स 55 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

इसके बाद पोप ने डैम लॉरेंस के साथ छठे विकेट के लिए 45 रन की पार्टनरशिप की. इन तीन साझेदारियों की बदौलत इंग्लैंड 200 का स्कोर पार करने में सफल रहा. 

फिर चला अक्षर-अश्विन की फिरकी का जादू

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 55 रन, डैन लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 4 विकेट लिए. उनके अलावा अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके. 

अक्षर ने जैक क्राउली, डॉम सिब्ली, लॉरेंस और डॉम बेस को आउट किया. सिराज ने बेयरस्टो और जो रूट को पवेलियन भेजा. वहीं, अश्विन ने पोप, बेन फोक्स और जैक लीच को आउट किया. एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला. उन्होंने बेन स्टोक्स को LBW किया. 

स्टंप्स तक भारत का स्कोर 24-1

स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 15 और चेतेश्वर पुजारा 8 रन पर नाबाद लौटे. शुभमन गिल आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. गिल बिना खाता खोले आउट हुए.

 

Advertisement
Advertisement