द ओवल टेस्ट फतह करके टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. यहां भारतीय टीम को 50 साल बाद जीत मिली है. टीम इंडिया ने 1971 में आखिरी बार ओवल में टेस्ट मैच अपने नाम किया था. 50 साल बाद मिली जीत के साथ भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया.
टीम इंडिया द ओवल (1936-2018) में अब तक 13 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें से 5 में उसे हार मिली है. इस दौरान 7 मुकाबले ड्रॉ रहे और 1 मैच में उसे जीत मिली. भारतीय टीम को यहां एकमात्र जीत साल 1971 में मिली थी.
1971 के उस मुकाबले की दूसरी पारी में बी एस चंद्रशेखर ने 38 रन देकर 6 विकेट झटके थे. टीम इंडिया यह मैच 4 विकेट से जीती थी. वहीं, वर्तमान सीरीज से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड से 2018 भिड़ी थी, तब उसे 118 रनों से मात मिली थी.
द ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
15-18 अगस्त 1936- इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से हराया
17-20 अगस्त 1946- मुकाबला ड्रॉ रहा
14-19 अगस्त 1952- ड्रॉ
20-24 अगस्त 1959- इंग्लैंड ने पारी और 27 रन से जीता मैच
19-24 अगस्त 1971- भारत ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
30 अगस्त- 4 सितंबर 1979- ड्रॉ
8-13 जुलाई 1982- ड्रॉ
23-28 अगस्त 1990- ड्रॉ
5-9 सितंबर 2002- ड्रॉ
9-13 अगस्त 2007- ड्रॉ
18-22 अगस्त 2011- इंग्लैंड ने पारी और 8 रनों से जीता
15-17 अगस्त 2014- इंग्लैंड ने पारी और 244 रनों से जीता
7-11 सितंबर 2018- इंग्लैंड ने 118 रनों से जीता मैच
2-6 सितंबर 2021- भारत 157 रनोंं से जीता
इस मैच पर भी मंडरा रहा था संकट
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन हेड कोच रवि शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम को तगड़ा झटका लगा था. इसके बाद बॉलिग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. इन्हें 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया. ये हालात तब बने जब टीम इंडिया संकट में दिखाई दे रही थी. आखिरी दिन मैच गेंदबाजों के हाथों में था, टीम में ना तो मोहम्मद शमी थे और ना ही अश्विन. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने सधी गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के हाथों से मैच छीन लिया.
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रचा. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट हासिल कर लिया है. ये कारनामा उन्होंने सिर्फ 24 मैचों में किया. उन्होंने महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा. कपिल देव ने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे.