भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खत्म हो गया है. दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया. लॉर्ड्स भारत के लिए लकी नहीं रहा है. कम ही ऐसे मौके आए हैं जब भारत ने इस मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की है. इस जीत के साथ भारत ने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट अपने नाम किया है. इस मैदान पर भारत के इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 19 बार मुकाबला हुआ है.
इसमें से इंग्लैंड को 12 बार जीत मिली है जबकि भारत ने तीन मैच में जीत दर्ज की है जबकि चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. दूसरे टेस्ट में जीत से पहले भारत का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 11 प्रतिशत से भी कम था. जबकि मेजबान इंग्लैंड टीम का विनिंग पर्सेंटेज 66 प्रतिशत था.
लॉर्ड्स पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड
लॉर्ड्स पर भारत और इंग्लैंड 19 बार आमने सामने हुए हैं. भारत ने इंग्लैंडे के खिलाफ तीन बार जीत दर्ज की है. भारत को यहां 2021, 2014 और 1986 के दौरों पर जीत मिली है. पिछली बार जब विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना लॉर्ड्स में इंग्लैंड से हुआ था तो उसे एक पारी और 159 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ये मैच 9-12 अगस्त, 2018 में खेला गया था.
इसपर भी क्लिक करें- लॉर्ड्स में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 151 रनों से दी शिकस्त
जो रूट के 22 शतकीय पारी में यह पहली हार
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की 22 शतकीय पारियों में यह पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड को टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. उनकी 21 शतकीय पारी के दौरान इंग्लैंड को हार नहीं मिली है. उनकी शतकीय पारी वाले मुकाबलों में 16 मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी जबकि पांच मुकाबले ड्रॉ रहे थे. इससे पहले शतकीय पारी के साथ जीत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स के नाम रहा है. उनकी 20 शतकीय पारी में वेस्टइंडीज को जीत ही मिली थी या फिर मुकाबले ड्रॉ या टाई रहे थे.
दूसरे टेस्ट मैच का हाल
लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 298 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर इंग्लैंड की टीम को इस मैच को जीतने के लिए 272 रनों की जरूरत थी. टीम इंडिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे. इंग्लैंड की पहली पारी 391 रनों पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में इंग्लैंड 120 रन ही बना सकी.