scorecardresearch
 

Ind vs Eng: लीड्स में जसप्रीत बुमराह रचेंगे इतिहास... तोड़ेंगे कपिल देव का रिकॉर्ड!

भारत के लिए अब तक 7 तेज गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, ईशांत शर्मा, करसन घावरी, इरफान पठान और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. 

Advertisement
X
Jasprit Bumrah (Photo-Getty Images)
Jasprit Bumrah (Photo-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल देव ने 25 टेस्ट मैचों में पूरे किए थे 100 विकेट
  • बुमराह के पास कपिल देव के रिकॉर्ड के तोड़ने का मौका

भारत और इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से लीड्स में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए खास हो सकता है. वह 100 विकेट लेने से 5 विकेट दूर हैं. बुमराह 22 टेस्ट मैचों में 95 विकेट ले चुके हैं और अगर वह लीड्स में इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट कर देते हैं, तो वह महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 

Advertisement

जसप्रीत बुमराह टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेस बॉलर बन जाएंगे. कपिल देव की बात करें तो उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे. इस मुकाम तक पहुंचने का मतलब यह भी होगा कि बुमराह मनोज प्रभाकर (96 टेस्ट विकेट) और वेंकटेश प्रसाद (95 टेस्ट विकेट) को पछाड़ देंगे. 

भारत के लिए अब तक 7 तेज गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, ईशांत शर्मा, करसन घावरी, इरफान पठान और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. 

ओवरऑल भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं. उनके नाम 619 विकेट दर्ज है. जबकि सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है. उन्होंने अपने 18वें मैच में ये कारनामा किया था.

Advertisement

टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अनिल कुंबले- 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट
कपिल देव- 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट
हरभजन सिंह- 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट
आर अश्विन- 79 मैचों में 413 विकेट
ईशांत शर्मा- 103 मैचों में 311 विकेट
जहीर खान- 92 मैचों में 311 विकेट

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं बुमराह

बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह 2 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे. लॉर्ड्स टेस्ट में तो उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था. 

उन्होंने दूसरी पारी में मोहम्मद शमी के साथ 9वें विकेट के लिए 89 रनों की अटूट साझेदारी की थी. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के तीन विकेट झटके थे और भारत की 151 रनों की जीत में अहम भूमिका अदा की थी. 

ईशांत के पास जहीर से आगे निकलने का मौका

लीड्स में बुमराह के पास तो 100 विकेट लेने का मौका होगा ही, इसके साथ ईशांत शर्मा के पास भी जहीर खान से आगे निकलने का चांस होगा. टेस्ट मैचों में ईशांत और जहीर खान के नाम 311 विकेट हैं. जहीर ने 92 मैचों में 311 विकेट लिए तो ईशांत यहां तक पहुंचने में 103 मैच खेले. ईशांत लीड्स में एक विकेट हासिल करते ही जहीर खान को पीछे छोड़ देंगे और भारत के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे. 

Advertisement


  
 

Advertisement
Advertisement