scorecardresearch
 

Ind vs Eng: हार के बाद कोहली ने टीम में बदलाव के दिए संकेत

टीम इंडिया को लीड्स टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने उसे पारी और 76 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. 

Advertisement
X
Virat kohli ( Photo- Getty Images)
Virat kohli ( Photo- Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की पारी और 76 रनों से हार
  • कोहली ने चौथे टेस्ट के लिए टीम में दिए बदलाव के संकेत

टीम इंडिया को लीड्स टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने उसे पारी और 76 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. 

Advertisement

हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव के संकेत दिए हैं. विराट ने कहा, ‘हम रोटेशन के बारे में बातचीत करेंगे, इतने बड़े दौरे पर हम उम्मीद नहीं कर सकते कि हर खिलाड़ी 4 टेस्ट मैच लगातार खेलेगा.’

कप्तान कोहली ने कहा, ‘हम जानते थे कि जब हम 78 रन पर आउट हुए तो हम इसमें पिछड़ गए थे. विपक्षी टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. हमने महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं और अगले दिन के बारे में सोचा लेकिन आज (चौथे दिन) सुबह इंग्लिश गेंदबाजों में शानदार खेल दिखाया और दबाव हम पर आ गया.’

विराट कोहली ने आगे कहा कि हम गेंदबाजों को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दे पाए. इंग्लैंड में बल्लेबाजी कभी भी खराब हो सकती है. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, लेकिन गेंद के साथ इंग्लैंड के अनुशासन ने हमें कुछ गलतियां करने के लिए मजबूर किया. उससे निपटना मुश्किल था. जब इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की तो पिच ज्यादा नहीं बदली थी, इसलिए उन्होंने बल्ले से बहुत अधिक फायदा उठाया और बेहतर निर्णय लिए. ईमानदारी से कहूं तो इंग्लैंड जीतने के योग्य था.

Advertisement

विराट कोहली ने चौथे टेस्ट के लिए टीम के चयन पर कहा कि दूसरे स्पिनर का खेलना पिच पर निर्भर करेगा और हम इस पर बाद में फैसला करेंगे. यह पिच की नमी पर निर्भर करता है कि मैच पांच दिनों तक कैसा चलेगा. सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. 


 

Advertisement
Advertisement