scorecardresearch
 
Advertisement

India vs England Score 2nd Test Day 1: पहला दिन रोहित के नाम, शतक से भारत मजबूत, पंत से बड़ी पारी की आस

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 फरवरी 2021, 5:16 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं. स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने शतक से फॉर्म में वापसी की है. उन्होंने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा. वो 161 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच और मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए.

India vs England (IND vs ENG) Live Score, 2nd Test Day 1 India vs England (IND vs ENG) Live Score, 2nd Test Day 1

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच
  • चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा मैच
  • सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रहा
  • रोहित शर्मा ने जड़ा करियर का सातवां शतक
5:16 PM (4 वर्ष पहले)

पहला दिन रोहित के नाम

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. आज का दिन रोहित शर्मा के नाम रहा. उन्होंने शानदार 161 रन बनाए. रोहित के करियर का ये सातवां शतक रहा. उन्होंने चौथी बार 150 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्हें अजिंक्य रहाणे का अच्छा साथ मिला. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. रहाणे ने 66 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच, मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए. वहीं स्टोन और रूट के खाते में 1-1 विकेट आए. 
 

5:04 PM (4 वर्ष पहले)

भारत के 300 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

भारत के 300 रन पूरे हो गए हैं. ऋषभ पंत ने स्टोन की गेंद पर चौका जड़ा, जिससे टीम के 300 रन पूरे हुए. पारी के 88वें में 300 रन पूरे हुए. ऋषभ पंत फिलहाल 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 300-6 है. 

4:44 PM (4 वर्ष पहले)

पंत की ताबड़तोड़ बैटिंग

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत का शानदार फॉर्म जारी है. वो 30 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने मोईन अली के ओवर में 10 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया. इस बीच, टीम इंडिया को छठा झटका भी लगा है. अश्विन जो रूट की गेंद पर आउट हो गए हैं. शॉर्ट लेग पर पोप ने उनका कैच पकड़ा. अश्विन 13 रन बनाकर आउट हुए. इंडिया का स्कोर 284-6 है. 


 

4:18 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित के बाद रहाणे भी लौटे पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

भारत को डबल झटका लगा है. रोहित शर्मा के बाद अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए हैं. रहाणे को जैक लीच ने बोल्ड किया. रोहित और रहाणे दोनों सेट बल्लेबाज थे. दोनों के आउट होने से भारत मुश्किल स्थिति में आ गया है. फिलहाल ऋषभ पंत और आर अश्विन क्रीज पर हैं. पंत 5 और अश्विन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 258-5 है. 

Advertisement
4:00 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा की शानदार पारी का अंत

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा की शानदार पारी का अंत हो गया है. उन्हें जैक लीच ने मोईन अली के हाथों आउट किया. रोहित शर्मा ने 161 रन बनाए. उनके करियर का ये सातवां शतक है. उन्होंने चौथी बार 150 से ज्यादा रन बनाए. फिलहाल क्रीज पर अजिंक्य रहाणे हैं. उनका साथ देने ऋषभ पंत आए हैं. रहाणे 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 248-4 है. 

3:36 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित के 150 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने सिंगल लेकर करियर में चौथी बार 150 रन पूरे किए. इसके लिए उन्होंने 208 गेंदों का सामना किया. उनके साथ अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं. वो 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 230-3 है. 

3:26 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित के बल्ले से बरस रहे रन

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई में रोहित शर्मा के बल्ले से रन बरस रहे हैं. वो 148 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं. उनका साथ अजिंक्य रहाणे दे रहे हैं, जो 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. एक समय इंडिया 86 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में था, लेकिन इसके बाद रोहित और रहाणे ने मोर्चा संभाला और दोनों ने शतकीय साझेदारी की.  

2:59 PM (4 वर्ष पहले)

रहाणे ने जड़ा करियर का 23वां अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 104 गेंदों में पचास रन पूरे किए. वो 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ रोहित शर्मा क्रीज पर है. वो 136 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 207-3 है. 

2:51 PM (4 वर्ष पहले)

भारत के 200 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के 200 रन पूरे हो गए हैं.अजिंक्य रहाणे ने स्पिनर मोईन अली के ओवर में दो चौके जड़े. वो 45 रन पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा 135 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 114 रनों की साझेदारी हो गई है. इंडिया का स्कोर 200-3 है. 

Advertisement
2:37 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे सेशन की शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. तीसरे सेशन के पहले ओवर का सामना अजिंक्य रहाणे ने किया. तेज गेंदबाज स्टोन का ये ओवर मेडन रहा. फिलहाल रोहित 132 और रहाणे 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 189-3 है. 

2:14 PM (4 वर्ष पहले)

चाय तक स्कोर 189-3

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. ये सेशन पूरी तरह से इंडिया के नाम रहा. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने इस दौरान 28 ओवरों में 83 रन बनाए. इस सेशन में इंडिया का एक भी विकेट नहीं गिरा. रोहित 132 और रहाणे 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 189-3 है. 

2:02 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित-रहाणे के बीच शतकीय साझेदारी

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच शतकीय साझेदारी हुई है. 86 रन पर तीसरा विकेट गिरने पर अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए थे. दोनों के बीच 101 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रोहिल शर्मा 131 और रहाणे 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 187-3 है. 

1:45 PM (4 वर्ष पहले)

शानदार लय में रहाणे

Posted by :- Devang Gautam

अजिंक्य रहाणे रोहित शर्मा का बखूबी साथ दे रहे हैं. उन्होंने जैक लीच की गेंद पर शानदार चौका मारा. वो 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 83 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रोहित 113 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 169-3 है. 


 

1:22 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा ने जड़ा शतक

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने शतक से फॉर्म में वापसी की है. उन्होंने मोईन अली की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया. उनके करियर का ये सातवां शतक है. वो 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित के साथ रहाणे क्रीज पर हैं, जो 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 148-3 है. 

Advertisement
1:08 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित-रहाणे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. 86 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद रहाणे क्रीज पर आए थे. दोनों के बीच फिलहाल 57 रनों का साझेदारी हुई है. रोहित 97 रन और रहाणे 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 143-3 है. 

12:49 PM (4 वर्ष पहले)

शतक के करीब रोहित

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा शतक के करीब हैं. वो 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 106 गेंदों का सामना किया है. उनका साथ अजिंक्य रहाणे दे रहे हैं. वो 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं. 

12:27 PM (4 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन के दूसरे सेशन की शुरुआत हो गई है. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं. रोहित 82 और रहाणे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 110-3
 

11:40 AM (4 वर्ष पहले)

लंच तक स्कोर 106-3

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड ने लंच से पहले इंडिया को दो बड़े झटके दिए. उसने पहले पुजारा और उसके कोहली को आउट किया. रोहित और पुजारा के बीच बनती साझेदारी से इंडिया मजबूती से आगे बढ़ रहा था, लेकिन 85 रन पर उसका दूसरा और 86 रन पर तीसरा विकेट गिरा. रोहित क्रीज पर जमे हुए हैं. वो 80 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं रहाणे 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. लंच तक इंडिया का स्कोर 106-3 है. 

11:19 AM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को दो बड़े झटके

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं. पहले चेतेश्वर पुजारा जैक लीच की गेंद पर आउट हुए और अगले ही ओवर में कप्तान विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए. पुजारा को लीच ने स्टोक्स के हाथों आउट किया तो वहीं कोहली को मोइन अली ने क्लीन बोल्ड किया. पुजारा 21 रन बनाए तो कोहली बिना खाते खोले आउट हुए. इंडिया का स्कोर 86-3 है. 

Advertisement
11:09 AM (4 वर्ष पहले)

रोहित जड़ेंगे शतक!

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा शतक की ओर बढ़ रहे हैं. वो अच्छे शॉट लगा रहे हैं. रोहित 61 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ पुजारा दे रहे हैं. वो 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंडिया का स्कोर 85-1 है. 

10:48 AM (4 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा ने जड़ा करियर का 12वां अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा शानदार लय में दिख रहे हैं. उन्होंने जैक लीच के एक ओवर में दो चौके जड़े और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक भी बनाया. वो 49 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुजारा 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 15 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 60-1 है.

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

इंडिया का स्कोर 48-1

Posted by :- Devang Gautam

12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 48 रन है. रोहित 36 गेंदों में 41 और पुजारा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा ने बेन स्टोक्स के ओवर में 11 रन बटोरे हैं. उन्होंने इस दौरान एक छक्का और एक चौका जड़ा.

10:18 AM (4 वर्ष पहले)

नौवें ओवर में स्पिनर की एंट्री

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पारी के नौवें ओवर में स्पिनर जैक लीच को गेंद सौंपी है. चेन्नई की पिच पर पहले ही दिन से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, रोहित और पुजारा संभलकर खेल रहे हैं. रोहित कुछ अच्छे शॉट भी लगाए हैं. वो 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पुजारा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 30-1 है.
 

9:59 AM (4 वर्ष पहले)

स्टेडियम में दर्शकों की वापसी

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
9:58 AM (4 वर्ष पहले)

इंडिया का स्कोर 16-1

Posted by :- Devang Gautam

शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. रोहित 12 और पुजारा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने अब तक दो चौके लगाए हैं. 5 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 16-1 है. 
 

9:41 AM (4 वर्ष पहले)

भारत की खराब शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब हुई है. ओपनर शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. वो तेज गेंदबाज ऑली स्टोन का शिकार बने. स्टोन ने उन्हें LBW किया. पारी के दूसरे ओवर में भारत को झटका लगा है. पहला ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड ने डाला था. रोहित शर्मा ने सामना किया था. इस ओवर में एक भी रन नहीं बने थे. 

9:28 AM (4 वर्ष पहले)

अक्षर को कप्तान कोहली ने टेस्ट कैप सौंपी

Posted by :- Devang Gautam

अक्षर भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 302वें खिलाड़ी बने. अक्षर पटेल को कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप सौंपी. 27 साल के अक्षर बाएं घुटने में खिंचाव के चलते पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे. अक्षर इस साल भारत की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. नवदीप सैनी, टी नटराजन और वॉशिंटगटन सुंदर ने भी इसी साल डेब्यू किया है.

 

9:07 AM (4 वर्ष पहले)

ये है भारत की प्लेइंग XI

Posted by :- Devang Gautam

प्लेइंग XI - भारत - रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड - रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ऑली स्टोन. 

                    

9:05 AM (4 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल का पहला टेस्ट मैच

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
9:04 AM (4 वर्ष पहले)

भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम और जसप्रीत बुमराह की जगह अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है. 

8:54 AM (4 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल करेंगे डेब्यू

Posted by :- Devang Gautam

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल चेन्नई टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं. 27 साल के अक्षर बाएं घुटने में खिंचाव के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे. स्टैंडबाई खिलाड़ी शाहबाज नदीम को पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. 

8:49 AM (4 वर्ष पहले)

दर्शकों की मौजूदगी में होगा मैच

Posted by :- Devang Gautam
8:49 AM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा मैच

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
Advertisement