scorecardresearch
 
Advertisement

India vs England Score 2nd Test Day 2: भारत की गिरफ्त में मैच, इंग्लैंड पर बनाई 249 रनों की बढ़त

aajtak.in | चेन्नई | 14 फरवरी 2021, 5:53 PM IST

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए. ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार 161 रनों की पारी खेली. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक ठोका. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रनों पर आउट हो गई. स्पिनर आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं. उसकी लीड 249 रनों की हो गई है.

India vs England (IND vs ENG) Live Score, 2nd Test Day 2 India vs England (IND vs ENG) Live Score, 2nd Test Day 2

हाइलाइट्स

  • चेन्नई में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट
  • भारत ने मैच में बनाई पकड़
  • इंग्लैंड 134 रनों पर ऑल आउट
  • भारत को 249 रनों की बढ़त
4:39 PM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक भारत का स्कोर 54-1

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 25 और पुजारा 7 रन पर नाबाद लौटे. भारत की लीड 249 रनों की हो गई है. आज के दिन में 15 विकेट गिरे. इसमें से 4 विकेट भारत की पहली पारी और दूसरी पारी के एक विकेट हैं. वहीं, इंग्लैंड की पूरी टीम आज आउट हो गई. 

4:25 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया का स्कोर 53-1

Posted by :- Devang Gautam

16 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. रोहित 24 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की लीड 248 रनों की हो गई है. मैच पर भारत की पकड़ मजबूत है. इंग्लैंड के लिए चेन्नई टेस्ट बचाना मुश्किल है. अगर ये टेस्ट तीन दिन में समाप्त हो जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.

4:03 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को पहला झटका

Posted by :- Devang Gautam

भारत को पहला झटका लगा है. ओपनर शुभमन गिल स्पिनर जैक लीच की गेंद पर LBW हो गए हैं. गिल 14 रन बनाकर आउट हुए हैं. 42 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. इंडिया का स्कोर 42-1 है. रोहित 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

3:48 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की तेज शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

8 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 20 और शुभमन गिल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 28 और शुभमन ने 19 गेंदों का सामना किया है. इंग्लैंड ने दोनों ही छोर से स्पिनर को लगाया है.

Advertisement
3:37 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की लीड 200 के पार

Posted by :- Devang Gautam

भारत की लीड 200 रनों के पार हो गई है. दूसरी पारी में उसने बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए हैं. भारत 218 रनों से आगे है. रोहित 13 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत तेज की है. उसने 5 ओवर में 23 रन बनाए हैं. रोहित और शुभमन ने 1-1 छक्का भी लगाया है. 
 

3:29 PM (4 वर्ष पहले)

400 विकेट की ओर बढ़ रहे अश्विन

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन 400 विकेट लेने से 9 कदम दूर हैं. वो 76 मैच में 391 विकेट ले चुके हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन 17वें नंबर पर हैं.

3:20 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की दूसरी पारी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया. इंग्लैंड की ओर से ऑली स्टोन ने पहला ओवर डाला. उनके इस ओवर में रोहित ने 2 रन बनाए. इंडिया का स्कोर 2-0 है. 

3:13 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को 195 रनों की बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की पहली पारी 134 रनों पर सिमट गई है. उसकी ओर से बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. वो नाबाद रहे. भारत की ओर से स्टार स्पिनर आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. उन्होंने 29वीं बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन के अलावा ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे. उसे 195 रनों की लीड मिली है. 

3:02 PM (4 वर्ष पहले)

फॉलोऑन बचाने में इंग्लैंड कामयाब

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड फॉलोऑन बचाने में कामयाब रहा है. उसने 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं. जैक लीच 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो ईशांत शर्मा का शिकार बने. 59 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 131-9 है.
 

Advertisement
2:37 PM (4 वर्ष पहले)

चाय के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे दिन का आखिरी सेशन शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं. जैक लीच 0 और फोक्स 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को फॉलोऑन टालने के लिए 20 रन और बनाने हैं.  
 

2:15 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को एक और झटका लगा है. शानदार फॉर्म में चल रहे आर अश्विन ने ऑली स्टोन को आउट कर दिया है. वो एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्टोन का कैच स्लिप में रोहित शर्मा ने पकड़ा. वहीं, बेन फोक्स 23 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 106-8 है.

2:08 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को सातवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. मोईन अली 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो अक्षर पटेल का शिकार बने. अक्षर का ये दूसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 105-7 है. 

1:49 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 97-6

Posted by :- Devang Gautam

45 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 97 रन है. बेन फोक्स 16 और मोईन अली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

1:28 PM (4 वर्ष पहले)

पंत ने लपका करामाती कैच

Posted by :- Devang Gautam

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने ही पहले ही ओवर में विकेट झटका है. उन्होंने ऑली पोप को ऋषभ पंत के हाथों आउट किया. पंत ने शानदार कैच लपका. पंत ने अपने बाएं ओर डाइव लगाते करामाती कैच लपका है. 39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 87-6 है. फोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे रहे हैं. उनका साथ देने मोईन अली आए हैं.

 

 

Advertisement
1:08 PM (4 वर्ष पहले)

दर्शकों में जोश भरते कप्तान कोहली

Posted by :- Devang Gautam
1:01 PM (4 वर्ष पहले)

कुलदीप का पहला ओवर

Posted by :- Devang Gautam

विराट कोहली ने बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को गेंद सौंपी है. कुलदीप ने लंबे समय के बाद टेस्ट मैच में गेंदबाजी की. उनके पहले ओवर में एक रन बने. 34 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 77-5 है. पोप 18 और फोक्स 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

12:48 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 66-5

Posted by :- Devang Gautam

30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 66 रन है. पोप 13 और फोक्स 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. आर अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है. 

12:32 PM (4 वर्ष पहले)

स्टोक्स भी आउट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. बेन स्टोक्स 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया. अश्विन का ये तीसरा विकेट है. अश्विन ने करियर में नौवीं बार स्टोक्स को आउट किया है. इंग्लैंड का स्कोर 57-5 है.

Advertisement
12:17 PM (4 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का दूसरा सेशन शुरू हो गया है. पहला ओवर अक्षर पटेल ने डाला. उनके इस ओवर में 3 रन बने. 19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 42-4 है. स्टोक्स 12 और पोप 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

11:40 AM (4 वर्ष पहले)

भारत को चौथी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने इंग्लैंड पर दबाव बनाया हुआ है. आर अश्विन ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है. उन्होंने लॉरिंस को शॉर्ट लेग पर गिल के हाथों आउट किया है. अश्विन का ये दूसरा विकेट है. लॉरिंस ने 9 रन बनाए. इसी के साथ दूसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. लंच तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए हैं. क्रीज पर बेन स्टोक्स जमे हुए हैं. वो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
 

11:26 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड पर दबाव कायम

Posted by :- Devang Gautam

16 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. लॉरिंस 9 और बेन स्टोक्स सात रन बनाकर खेल रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है. 

11:12 AM (4 वर्ष पहले)

जो रूट सस्ते में आउट

Posted by :- Devang Gautam

भारत को बड़ी सफलता मिली है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आउट हो गए हैं. अक्षर पटेल की गेंद पर स्विप शॉट लगाने के चक्कर में जो रूट अश्विन को कैच दे बैठे. रूट सिर्फ 6 रन ही बना सके. इंग्लैंड का स्कोर-23/3.

10:58 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Devang Gautam

स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. उन्होंने सिबली को विराट कोहली के हाथों आउट किया. सिबली 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 17-2 है. जो रूट और लॉरिंस क्रीज पर हैं. 

Advertisement
10:48 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 15-1

Posted by :- Devang Gautam

6 ओवर के बाद इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 15 रन बना लिए हैं. ओपनर सिबली 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ डैन लॉरिंस दे रहे हैं. भारत की ओर से ईशांत शर्मा और एक छोर से आर अश्विन गेंदबाजी कर रहे हैं. 

10:32 AM (4 वर्ष पहले)

ईशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने गेंद से शानदार शुरुआत की है. ईशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने तीसरी ही गेंद पर ओपनर रोरी बर्न्स को LBW किया. बर्न्स बिना खाता खोले आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डैन लॉरिंस को भी ईशांत ने बीट किया. फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 0-1 है.

10:15 AM (4 वर्ष पहले)

पहली पारी 329 रनों पर सिमटी

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पहली पारी 329 रनों पर सिमट गई है. मोहम्मद सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्होंने 4 रन बनाए. वो ऑली स्टोन का शिकार बने. वहीं, ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने 4, ऑली स्टोन ने 3 और जैक लीच ने 2 विकेट लिए. 

10:08 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का नौवां विकेट गिरा

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम को नौवां झटका लगा है. कुलदीप यादव बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें तेज गेंदबाज ऑली स्टोन ने विकेटकीपर फोक्स के हाथों आउट किया. इंडिया का स्कोर 325-9 है. 

9:55 AM (4 वर्ष पहले)

पंत का अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है. पंत के टेस्ट करियर का ये सातवां अर्धशक है. उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं. वो 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ कुलदीप यादव दे रहे हैं. इंडिया का स्कोर 318-8 है.

Advertisement
9:45 AM (4 वर्ष पहले)

3 गेंदों में गिरे दो विकेट

Posted by :- Devang Gautam

भारत की दूसरे दिन की शुरुआत खराब रही है. दिन के दूसरे ही ओवर में पहले उसने अक्षर पटेल का विकेट खोया और इसके बाद ईशांत शर्मा भी आउट हो गए. स्पिनर मोईन अली ने दोनों खिलाड़ियों को आउट किया. अक्षर पटेल स्टंप हुए तो ईशांत शर्मा कैच आउट हुए. इंडिया का स्कोर 301-8 है. पंत 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उनका साथ देने कुलदीप यादव आए हैं. 


 

9:36 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर स्पिनर जैक लीच ने किया. उनका सामना अक्षर पटेल ने किया. ये ओवर मेडन रहा. 89 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 301-6 है. 

9:26 AM (4 वर्ष पहले)

मैदान के बाहर भी रोहित-रहाणे की साझेदारी

Posted by :- Devang Gautam
9:25 AM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक क्या था स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

स्टंप्स तक इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए. ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. पहला दिन रोहित शर्मा के नाम रहा. उन्होंने शानदार 161 रन बनाए. रोहित के करियर का ये सातवां शतक रहा. उन्होंने चौथी बार 150 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्हें अजिंक्य रहाणे का अच्छा साथ मिला. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. रहाणे ने 66 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच, मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए. वहीं स्टोन और रूट के खाते में 1-1 विकेट आए. 

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

खेल शुरू होने से पहले कोच शास्त्री का मंत्र

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
Advertisement