स्टंप्स तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए हैं. रोहित 57 और रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे हैं. 10 विकेट इंग्लैंड और 3 विकेट भारत ने खोए हैं.
भारत को तीसरा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली आउट हो गए हैं. वो 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जैक लीच ने उन्हें बोल्ड किया. 98 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. 34 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद कोहली क्रीज पर आए थे. फिलहाल रोहित 53 और कोहली 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 90-2 है.
25 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 50 और कोहली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 29 रन पीछे है. रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक जड़ा है. इससे पहले टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने शतक बनाया था.
5⃣0⃣ for @ImRo45! 👌👌
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
He reaches his 12th Test half-century in 63 balls. 👏👏 @Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/iOiy9vgOym
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. स्कोर 20 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन है. रोहित शर्मा 33 और विराट कोहली 5 न बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के रूप में दो बड़े झटके लगे हैं. शुभमन गिल जोफ्रा आर्चर की गेंद पर क्रॉउली के हाथों आउट हुए. वो 11 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए. वो बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें जैक लीच ने LBW किया. भारत का स्कोर 34-2 है.
12 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 12 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत इंग्लैंड से 90 रन पीछे है.
डिनर के बाद का खेल शुरू हो गया है. भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. 7 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं. रोहित 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल का खाता खोलना बाकी है.
डिनर ब्रेक तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 0 और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत की पहली पारी शुरू हो गई है. 2 ओवर के बाद उसका स्कोर 0-0 है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाए हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज हुआ है. उसने पहली पारी में इंग्लैंड को 112 रनों पर समेट दिया है. इंग्लैंड की पूरी टीम महज 48.4 ओवर खेल सकी. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. वहीं आर अश्विन ने 3 और ईशांत शर्मा के खाते में एक विकेट आए. इंग्लैंड की ओर से क्रॉउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए.
.@akshar2026 is the 🌟 with the ball 👏🏻👏🏻
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
6️⃣ wickets in front of his home crowd 🏟️@Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/PzJ2eY8jSV
अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे अक्षर पटेल इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे हैं. उन्होंने इंग्लैंड को नौवां झटका दिया है. पटेल ने स्टुअर्ट ब्रॉड को बुमराह के हाथों आउट कराया. ब्रॉड 3 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 106-9 है.
2⃣ Tests
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
2⃣ five-wicket hauls, so far@akshar2026 - the local boy - continues to make merry as he scalps his fifth wicket. 👏👏
England nine down! @Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/DJuhncFPd0
46 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. फोक्स 5 और स्टुअर्ट ब्रॉड 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी जारी है. 100 रन के अंदर उसका एक और विकेट गिरा है. जैक लीच 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अश्विन की गेंद पर स्लिप में खड़े पुजारा ने लीच का कैच पकड़ा. 98 के स्कोर पर इंग्लैंड को आठवां झटका लगा है. अश्विन का ये तीसरा विकेट है.
इंग्लैंड को एक और झटका लगा है. जोफ्रा आर्चर 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड किया. अक्षर का पारी में ये चौथा विकेट है. इंग्लैंड को सातवां झटका 96 के स्कोर पर लगा है.
.@akshar2026 picks his fourth wicket as gets Jofra Archer 🙌
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
England are now 94/7.
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/D1QI8C9IM4
भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया है. 100 रन के अंदर इंग्लैंड को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने खतरनाक बेन स्टोक्स को LBW किया है. स्टोक्स 6 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर का ये तीसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 81-6 है.
चाय के बाद इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. आर अश्विन ने ऑली पोप को बोल्ड कर दिया है. पोप 1 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड को ये पांचवां झटका है. वहीं अश्विन का पारी में दूसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 81-5 है.
पहले दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा है. इस सेशन में उसने इंग्लैंड के 4 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड ने 27 ओवर में 81 रन बनाए. चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 81-4 है. पोप 1 और स्टोक्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
That's Tea on Day 1 of the third @Paytm #INDvENG #PinkBallTest! #TeamIndia pick 4⃣ wickets in the first session
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
England score 81 runs
The second session shall commence shortly!
Scorecard 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/HpMeRbtYLp
इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है. क्रीज पर पांव जमा चुके जैक क्रॉउली भी आउट हो गए हैं. वो 53 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल ने क्रॉउली को LBW किया. अक्षर का पारी में ये दूसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 80-4 है.
इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रूट आउट हो गए हैं. वो आर अश्विन की गेंद पर LBW हुए. उन्होंने 17 रन बनाए. इंग्लैंड को ये तीसरा झटका है. 74 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. रूट के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स क्रीज पर आए हैं.
भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे जैक क्रॉउली ने अर्धशतक जड़ा है. वो 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रॉउली ने अपने 12वें टेस्ट में तीसरा अर्धशतक जड़ा है. वो एक शतक और एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. क्रॉउली का साथ जो रूट दे रहे हैं. वो 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 67-2 है.
शुरुआती झटके के बाद कप्तान जो रूट और क्रॉउली पारी को संभालने में जुटे हैं. दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रूट 11 और क्रॉउली 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 58-2 है.
11 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं. जो रूट 3 और क्रॉउली 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया है. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया है. बेयरस्टो के आउट होने के बाद जो रूट बैटिंग करने आए हैं. उनके साथ क्रॉउली क्रीज पर हैं. वो 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 27-2 है.
6 ओवर के बाद इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान 27 रन बनाए हैं. क्रॉउली 23 और बेयरस्टो 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. जैक क्रॉउली आक्रामक नजर आ रहे हैं. उन्होंने 23 गेंदों में 23 रन बनाए. यानी उनका स्ट्राइक रेट 100 का है.
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया है. उन्होंने ओपनर डोमिनिक सिब्ली को शून्य पर आउट किया है. स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने सिब्ली का कैच पकड़ा. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ये विकेट गिरा है. सिब्ली के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो बैटिंग करने आए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 3-1 है.
What a way to start your 1⃣0⃣0⃣th Test! 👏👏@ImIshant strikes early for #TeamIndia as England lose Dominic Sibley. 👍👍
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
A sharp catch from @ImRo45! 👌👌@Paytm #INDvENG #PinkBallTest
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/XiG0cjQBOC
भारतीय टीम की ओर से ईशांत शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉउली ने उनका सामना किया. उन्होंने पहला ओवर सावधानी से खेला. ईशांत का ये ओवर मेडन रहा. क्रॉउली के साथ डोमिनिक सिब्ली पारी का आगाज कर रहे हैं. एक ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 0 रन है.
Test Match No.1️⃣0️⃣0️⃣ for @ImIshant 🇮🇳
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
What a moment for the senior speedster 🔝 👏
Congratulations champ 👏🏻 #TeamIndia #INDvENG #PinkBallTest @Paytm pic.twitter.com/rZX2TNEh0K
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
3rd Test. India XI: R Sharma, S Gill, C Pujara, V Kohli, A Rahane, R Pant, W Sundar, R Ashwin, A Patel, J Bumrah, I Sharma https://t.co/9HjQB6CoHp #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम की पहले गेंदबाजी है. टीम में दो बदलाव किए गए हैं. वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई. मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिली है.
Toss Update!
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
England have won the toss & elected to bat against #TeamIndia in the third @Paytm #INDvENG Test.
Follow the match 👉 https://t.co/mdTZmt9WOu pic.twitter.com/dfXBK8XPCn
Ready for the hustle 👌#TeamIndia get into the huddle ahead of the third @Paytm #INDvENG Test! 👍 pic.twitter.com/NMwY2l1KSn
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
Gujarat: President Ram Nath Kovind inaugurates Narendra Modi Stadium, the world's largest cricket stadium, at Motera in Ahmedabad
— ANI (@ANI) February 24, 2021
Union Home Minister Amit Shah, Gujarat Governor Acharya Devvrat, Sports Minister Kiren Rijiju, and BCCI Secretary Jay Shah also present pic.twitter.com/PtHWjrIeeH
Journey to 💯th Test 👌
— BCCI (@BCCI) February 23, 2021
Off-field memories 👍
Bonding with teammates 🙌
As @ImIshant is set to play his 100th Test at Motera, #TeamIndia congratulate the pacer & reminisce memories shared with him 👏👏 - by @RajalArora.@Paytm #INDvENG
Full feature 🎥 👉 https://t.co/bhvwfpUaUP pic.twitter.com/V0xKU6HkGM
Motera in all readiness 😍
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
Just a few hours left for the #PinkBallTest #INDvENG @Paytm
ARE YOU READY 😎👌🏻 #TeamIndia pic.twitter.com/EdyGsLlQws
सौरव गांगुली ने ट्विटर पर लिखा,'स्टेडियम में नहीं रहने का मुझे अफसोस रहेगा. इस स्टेडियम को बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. पिंक टेस्ट हमारा सपना था और मुझे उम्मीद है कि पिछली बार की तरह ही स्टैंड भरे होंगे.' मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन बुधवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू शामिल होंगे. नवीनीकरण के बाद मोटेरा अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी क्षमता 1,10,000 दर्शकों की है. मंगलवार को रिजिजू ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ मोटेरा स्टेडियम का दौरा किया था.
Will miss being at the stadium today ..what an effort it must have been to create this ..pink test was our dream and it's going be the 2nd one in india.hope to see full stands like last time. Under the leadership of Honble Prime minister @narendramodi Amit Shah @AmitShah .. pic.twitter.com/za7vdYHTN0
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) February 24, 2021
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में नहीं जाने का काफी अफसोस है. गांगुली की हाल में दो एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई थी, जिस के चलते वह भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में मौजूद नहीं रहेंगे. यह भारत में होने वाला महज दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच है.
Good afternoon from Motera 🏟️🏆#PinkBallTest #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/JiTvP9pY6Q
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021