भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. खराब रोशनी की वजह से खेल को पहले रोकना पड़ा. स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. वह इंग्लैंड से 154 रन आगे है. ऋषभ पंत (14) और ईशांत शर्मा (4) नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने तीन और मोईन अली ने 2 विकेट लिए, जबकि सैम करन के खाते में एक विकेट आया.
चौथे दिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए. केएल राहुल ने 5, रोहित शर्मा ने 21 और विराट कोहली ने 20 रन बनाए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और पुजारा ने टीम इंडिया की वापसी कराई और चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े.
पुजारा 45 रन बनाकर आउट हुए. वह मार्क वुड का शिकार बने. वहीं, उपकप्तान रहाणे को मोईन अली ने आउट किया. रहाणे ने 61 रनों की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद जडेजा भी जल्दी आउट हो गए है. वह तीन रन के निजी स्कोर पर मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हुए.
It's Stumps on Day 4⃣ of the 2nd #ENGvIND Test at Lord's!#TeamIndia move to 181/6 & lead England by 154 runs.
— BCCI (@BCCI) August 15, 2021
6⃣1⃣ for @ajinkyarahane88
4⃣5⃣ for @cheteshwar1 @RishabhPant17 (14*) & @ImIshant (4*) will resume the proceedings on Day 5.
Scorecard 👉 https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/ulY0tJclSl
भारत ने पहले सेशन में 56 रन बनाकर तीन विकेट खोए थे. दूसरे सेशन में उसने एक भी विकेट नहीं खोया तो तीसरे सेशन में उसके तीन विकेट गिरे. इस सत्र में पुजारा, रहाणे और जडेजा आउट हुए. भारत की उम्मीदें अब ऋषभ पंत पर टिकी हैं. पंत अगर पांचवें दिन अपने बल्ले का दम दिखाते हैं तो टीम इंडिया इस मैच को बचाने में कामयाब हो सकती है.
इससे पहले मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 391 रन बनाकर आउट हुई. कप्तान जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह से इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 27 रन की बढ़त मिली. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. इसके अलावा ईशांत शर्मा को भी 3 विकेट मिले.