भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जांच के दायरे में आ सकता है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लग रहे हैं. भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर सवाल पूछा है.
सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की फोटो ट्वीट की है. तस्वीर में एक खिलाड़ी गेंद को जूते से दबाने की कोशिश कर रहा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सहवाग ने ट्वीट में लिखा, ये क्या हो रहा है. क्या इंग्लैंड के खिलाड़ी बॉल टैम्परिंग कर रहे हैं या कोविड से बचाव के उपाय हैं.' ये घटना मैच के चौथे दिन के दूसरे सेशन की है.
खिलाड़ियों के जूतों में स्पाइक्स होते हैं और यह निश्चित रूप से गेंद की स्थिति को बदलने में एक भूमिका निभाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें अंपायरों का ध्यान खींच सकती हैं. तीन बार, गेंद को खिलाड़ियों के जूते के नीचे देखा गया है. अब ये देखना होगा कि क्या मेजबान इंग्लैंड टीम इस पूरे मामले में सफाई देती है या नहीं.
Yeh kya ho raha hai.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2021
Is it ball tampering by Eng ya covid preventive measures 😀 pic.twitter.com/RcL4I2VJsC
मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम की पहली पारी 391 रन पर सिमट गई. भारत ने दूसरी पारी में खराब शुरुआत की. उसके दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए. राहुल 5 और रोहित 21 रन ही बना पाए. भारत के दो विकेट 27 रन पर गिर गए थे.
If THIS isn’t an attempt to alter the condition of the ball, then what is?? #BallTampering #INDvENG @HomeOfCricket pic.twitter.com/aKP0o4zfgr
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) August 15, 2021
Epic display of sportsmanship from the sanctimonious poms yet again #ENGvIND @elitecynic @cricrohit pic.twitter.com/7VM7zVJDDC
— Pranav Ramakanthan (@duality_pranav) August 15, 2021
Ball tampering, eh? #EngvInd
— Wear a Mask. Stay Safe, India (@cricketaakash) August 15, 2021
Ball Tampering 👀 #INDvENG #IndvsEng #ENGvIND #ENGvsIND #BallTempering #IndiaAt75 pic.twitter.com/xXhXs8Bre8
— GurPreet ChAudhary (@GuriChaudhary77) August 15, 2021
What the hell is this @ICC @ECB_cricket @BCCI isn’t it a case of ball tampering two English players involved @DrAVSharma @abhi_rocks1004 @ImAnuraagSharma @IamDhruv45 @IamAbhi4517 @Ayush_Shah_25 pic.twitter.com/JRjGYv62Mt
— मगोत्रा विकास 🇮🇳 (@Vkay_ix) August 15, 2021
They are deliberately making the ball rough from one side to extract reverse swing which is clearly ball tampering. Match referee should have a look #ENGvIND https://t.co/uL6p9KPvQw
— Prateek (@prateekv8) August 15, 2021
इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की. कोहली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान के आउट होने के बाद पुजारा ने अजिंक्य रहाणे के साथ पारी को संभाला. खबर लिखे जाने तक दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है.