scorecardresearch
 

Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने की बॉल टैम्परिंग? सहवाग ने उठाए सवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जांच के दायरे में आ सकता है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लग रहे हैं. भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर सवाल पूछा है. 

Advertisement
X
इंग्लिश खिलाड़ियों पर उठ रहे सवाल
इंग्लिश खिलाड़ियों पर उठ रहे सवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर लग रहे बॉल टैम्परिंग के आरोप
  • पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर उठाए सवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जांच के दायरे में आ सकता है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लग रहे हैं. भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर सवाल पूछा है. 

Advertisement

सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की फोटो ट्वीट की है. तस्वीर में एक खिलाड़ी गेंद को जूते से दबाने की कोशिश कर रहा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सहवाग ने ट्वीट में लिखा, ये क्या हो रहा है. क्या इंग्लैंड के खिलाड़ी बॉल टैम्परिंग कर रहे हैं या कोविड से बचाव के उपाय हैं.' ये घटना मैच के चौथे दिन के दूसरे सेशन की है. 

खिलाड़ियों के जूतों में स्पाइक्स होते हैं और यह निश्चित रूप से गेंद की स्थिति को बदलने में एक भूमिका निभाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें अंपायरों का ध्यान खींच सकती हैं. तीन बार, गेंद को खिलाड़ियों के जूते के नीचे देखा गया है. अब ये देखना होगा कि क्या मेजबान इंग्लैंड टीम इस पूरे मामले में सफाई देती है या नहीं.  

Advertisement

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम की पहली पारी 391 रन पर सिमट गई. भारत ने दूसरी पारी में खराब शुरुआत की. उसके दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए. राहुल 5 और रोहित 21 रन ही बना पाए. भारत के दो विकेट 27 रन पर गिर गए थे.

इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की. कोहली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान के आउट होने के बाद पुजारा ने अजिंक्य रहाणे के साथ पारी को संभाला. खबर लिखे जाने तक दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है. 


 

Advertisement
Advertisement