क्रिकेट फैन्स भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पांचवें मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन कोरोना वायरस ने मैनचेस्टर में होने वाले इस मुकाबले का मजा किरकिरा कर दिया. टीम इंडिया के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया है.
योगेश परमार गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन को भी रद्द कर दिया गया था. इसके बाद पांचवें टेस्ट को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया था. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का गुरुवार को ही RT-PCR टेस्ट किया गया, जो निगेटिव आया, जिसके बाद टेस्ट मैच खेलने का रास्ता साफ हुआ.
लेकिन शुक्रवार को मुकाबले के शुरू होने से पहले जानकारी आई कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच को रद्द किया जा रहा है. बाद में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर साफ कर दिया कि पांचवां टेस्ट मैच रद्द हो गया है.
In lieu of the strong relationship between BCCI and ECB, the BCCI has offered to ECB a rescheduling of the cancelled Test match (the 5th test match scheduled at Manchester). Both the Boards will work towards finding a window to reschedule this Test match: BCCI #ENGvIND pic.twitter.com/ykutn8EuHk
— ANI (@ANI) September 10, 2021
इसके बाद से ये सवाल उठ रहा है कि ये मुकाबला अब कब खेला जाएगा. इसका जवाब अब बीसीसीआई ने दे दिया है. बीसीसीआई ने कहा है कि हमारे और ECB के बीच मजबूत संबंध हैं. हमने ECB से मैनचेस्टर टेस्ट के पुनर्निर्धारण की पेशकश की है. दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम करेंगे. माना जा रहा है कि टीम इंडिया जब अगले साल सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी, उस दौरान ही पांचवें टेस्ट को खेला जाएगा.
अगले साल जुलाई में होगा इंग्लैंड का दौरा
टीम इंडिया अगले साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी. ईसीबी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, भारत दौरे की शुरुआत एक जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ करेगा. दो अन्य टी20 मुकाबले ट्रेंट ब्रिज (3 जुलाई) और एजियास बाउल (6 जुलाई) में खेले जाएंगे. तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज एजबस्टन (9 जुलाई), ओवल (12 जुलाई) और लॉर्ड्स (14 जुलाई) पर खेली जाएगी.