scorecardresearch
 

Ind vs Eng: 5वां टेस्ट मैच रद्द होने के बाद BCCI ने ECB के सामने की ये पेशकश

क्रिकेट फैन्स भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पांचवें मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन कोरोना वायरस ने मैनचेस्टर में होने वाले इस मुकाबले का मजा किरकिरा कर दिया. टीम इंडिया के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया है. 

Advertisement
X
Joe Root and Virat Kohli (Photo-Getty Images)
Joe Root and Virat Kohli (Photo-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीसीसीआई ने मैच के पुनर्निर्धारण की पेशकश की
  • अगले साल खेला जा सकता है पांचवां टेस्ट मैच

क्रिकेट फैन्स भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पांचवें मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन कोरोना वायरस ने मैनचेस्टर में होने वाले इस मुकाबले का मजा किरकिरा कर दिया. टीम इंडिया के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया है. 

Advertisement

योगेश परमार गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन को भी रद्द कर दिया गया था. इसके बाद पांचवें टेस्ट को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया था. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का गुरुवार को ही RT-PCR टेस्ट किया गया, जो निगेटिव आया, जिसके बाद टेस्ट मैच खेलने का रास्ता साफ हुआ.

लेकिन शुक्रवार को मुकाबले के शुरू होने से पहले जानकारी आई कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच को रद्द किया जा रहा है. बाद में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर साफ कर दिया कि पांचवां टेस्ट मैच रद्द हो गया है. 

इसके बाद से ये सवाल उठ रहा है कि ये मुकाबला अब कब खेला जाएगा. इसका जवाब अब बीसीसीआई ने दे दिया है. बीसीसीआई ने कहा है कि हमारे और ECB के बीच मजबूत संबंध हैं. हमने ECB से मैनचेस्टर टेस्ट के पुनर्निर्धारण की पेशकश की है. दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम करेंगे. माना जा रहा है कि टीम इंडिया जब अगले साल सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी, उस दौरान ही पांचवें टेस्ट को खेला जाएगा. 

Advertisement

अगले साल जुलाई में होगा इंग्लैंड का दौरा 

टीम इंडिया अगले साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी. ईसीबी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, भारत दौरे की शुरुआत एक जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ करेगा. दो अन्य टी20 मुकाबले ट्रेंट ब्रिज (3 जुलाई) और एजियास बाउल (6 जुलाई) में खेले जाएंगे. तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज एजबस्टन (9 जुलाई), ओवल (12 जुलाई) और लॉर्ड्स (14 जुलाई) पर खेली जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement