scorecardresearch
 

IND vs ENG 3rd ODI: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कोहली के पास आखिरी मौका... लाज बचाने उतरेगी इंग्लैंड टीम

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मैच आज (12 फरवरी) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

Advertisement
X
विराट कोहल और श्रेयस अय्यर.
विराट कोहल और श्रेयस अय्यर.

IND vs ENG 3rd ODI Match: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मैच आज (12 फरवरी) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

यह मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस इससे आधा घंटा पहले यानी एक बजे होगा. इस वनडे सीरीज के बाद इसी महीने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी खेली जानी है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा.

कोहली के पास फॉर्म हासिल करने का आखिरी मौका

भारतीय टीम आज अहमदाबाद वनडे मैच जीतकर इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. रोहित ब्रिगेड पहले दो मैच 4 विकेट के समान अंतर से जीत चुकी है. अब अहमदाबाद वनडे मैच में विराट कोहली पर सभी की निगाहें रहेंगी, जिनके पास चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म हासिल करने का यह आखिरी मौका होगा.

यह कहने की जरूरत नहीं है कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित होगी. 8 टीमों के बीच खेले जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा और 23 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगा.

Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 90 गेंदों पर 119 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की, जो भारत के लिए अच्छे संकेत हैं. कोहली अपने इस साथी से प्रेरणा लेकर अहमदाबाद में बड़ी पारी खेलने उतरेंगे.कोहली पूरी तरह से लय में नहीं दिख रहे हैं, लेकिन वह इतनी देर तक क्रीज पर नहीं टिके हैं कि खुद को बड़ी पारी खेलने का मौका दे सकें.

मैच में यह रिकॉर्ड बना सकते हैं किंग कोहली 

कोहली का बल्ला अगर चल जाता है तो यह स्टार बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाला तीसरा खिलाड़ी बन सकता है. कोहली को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल 89 रनों की जरूरत है.

भारत ने अब तक तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी से भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है.

शमी की सफल वापसी से निश्चित तौर पर भारतीय टीम प्रबंधन को राहत मिली होगी क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है. बुमराह को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अहमदाबाद में होने वाले इस वनडे से वापसी करनी थी, लेकिन अभी वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA)में ही हैं.

Advertisement

बगैर प्रैक्टिस मैच के ही तीसरा वनडे खेलेगा भारत

भारत और इंग्लैंड दोनों की टीम ने मंगलवार को अभ्यास नहीं किया था क्योंकि वे तरोताजा होकर तीसरे वनडे में उतरना चाहती हैं. रोहित का कटक में खेले गए मैच में शतक टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा. इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी शामिल हैं, जो अब तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

ऐसे में अगर भारत ऋषभ पंत को मौका देता है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो भारतीय टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं.

भारत को मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर से अच्छी पारी की उम्मीद होगी.ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 5वें नंबर बल्लेबाजी करने के लिए उतारना अब तक सही साबित हुआ है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले दो मैच में 52 और नाबाद 42 रन बनाए.

अक्षर पटेल के बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन से रवींद्र जडेजा पर से कुछ दबाव कम हुआ होगा, जिन्होंने सीरीज में 6 विकेट निकाले हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने स्पिन गेंदबाजों की मदद करने वाले विकेटों पर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. चैम्पियंस ट्रॉफी में दुबई में उन्हें इसी तरह की परिस्थितियां मिलने की संभावना है.

Advertisement

अपनी लाज बचाने उतरेगी इंग्लैंड टीम

जहां तक जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम का सवाल है तो उसे चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत हासिल करने के लिए तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऑलराउंडर जैकब बेथेल के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से भी उसकी टीम की परेशानियां बढ़ गई हैं. साथ ही यह तीसरा मैच जीतकर इंग्लैंड टीम सीरीज में अपनी लाज बचाना चाहेगी.

पिछले मैच में फिल सॉल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाया. जो रूट ने भी अपना प्रभाव छोड़ा है, लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से सहयोग नहीं मिला है. गेंदबाजी में स्पिनर आदिल राशिद ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया है, लेकिन अगर इंग्लैंड को जीत हासिल करनी है तो उसके बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

दोनों टीम इस प्रकार हैं- 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिलिप सॉल्ट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद और मार्क वुड.

Live TV

Advertisement
Advertisement