scorecardresearch
 

Mohammed Shami, IND vs ENG: मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी...अर्शदीप सिंह को देनी पड़ी कुर्बानी

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

Advertisement
X
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी.

Mohammed Shami, IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरकार भारतीय टीम में एंट्री कर ली है. उन्हें इसके लिए 14 महीनों का इंतजार करना पड़ा है. शमी को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शमी को प्लेइंग-11 में एंट्री दी है.

Advertisement

दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (28 जनवरी) राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

14 महीने बाद भारतीय प्लेइंग-11 में लौटे शमी

इस मैच के लिए कप्तान सूर्या ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है. उनकी जगह अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी को मौका दिया. शमी की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. शमी के लिए अर्शदीप को कुर्बानी देनी पड़ी है.

34 साल के मोहम्मद शमी लगभग 14 महीने बाद भारतीय टीम में लौटे हैं. शमी ने 2023 के वर्ल्ड कप के बाद सर्जरी कराई थी. शमी बाएं घुटने में सूजन के कारण हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाने से चूक गए थे. हालांकि शमी ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस साबित की है.

Advertisement

मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11:

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड.

भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती.

Live TV

Advertisement
Advertisement