scorecardresearch
 

2018 में IPL में एंट्री, 3 साल बाद टीम इंडिया में जगह, ऐसा रहा है प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन

प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे सीरीज के भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement
X
Prasidh Krishna (Photo- BCCI)
Prasidh Krishna (Photo- BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
  • प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली
  • आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं कृष्णा

कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे सीरीज के भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में कृष्णा ने सात मैचों में 24.5 की औसत से 14 विकेट लिए थे.

Advertisement

प्रसिद्ध कृष्णा का जन्म 1996 में बेंगलुरु में हुआ था. 2015 में कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार आगाज किया था. बांग्लादेश-ए के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में कृष्णा ने 49 रन देकर पांच विकेट झटके थे. उस मैच में उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर रॉनी तालुकदार को आउट किया था. उसके बाद उन्होंने उसी स्पेल में अनामुल हक, सौम्या सरकार और नासिर हुसैन को भी पवेलियन भेजा था. कर्नाटक की टीम ने उस मैच को चार विकेट से अपने नाम किया था.

कृष्णा ने कर्नाटक के लिए अपना लिस्ट-ए डेब्यू 2016-17 के विजय हजारे ट्रॉफी में किया था. वहीं, 2017-18 के मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्हें कर्नाटक के लिए टी20 डेब्यू करने का मौका मिला था. अगस्त 2018 में कृष्णा को चार देशों की सीरीज के लिए इंडिया-ए की टीम में शामिल किया गया था. उसी साल दिसंबर में उन्हें इमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया अंडर-23 टीम में जगह मिली थी. 

Advertisement

25 साल के कृष्णा ने नौ फर्स्ट क्लास मैचों में 34 विकेट लिए हैं, जिसमें एक पांच विकेट हॉल शामिल हैं. कृष्णा ने 48 लिस्ट-ए मैचों में 81 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल लिए. कृष्णा ने साथ ही 40 घरेलू टी20 मैचों में 33 विकेट भी चटकाए हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. तब से वह इस टीम के सदस्य बने हुए हैं. हालांकि आईपीएल में उनका अबतक का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है. कृष्णा ने कोलकाता के लिए 24 आईपीएल मैचों में 44.50 की औसत से 18 विकेट लिए हैं.

 

Advertisement
Advertisement