scorecardresearch
 

Ind vs Eng: सूर्यकुमार यादव ने बढ़ाया कोहली का 'सिरदर्द', क्या पहले वनडे में अय्यर बाहर बैठेंगे?

दुनिया की नंबर वन वनडे टीम इंग्लैंड को हराने के लिए टीम इंडिया को पूरा जोर लगाना होगा और इसके लिए उसे अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन मैदान में उतारनी होगी. पहले वनडे से पहले कप्तान कोहली को टीम चयन को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

Advertisement
X
Team India captain Virat Kohli
Team India captain Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज
  • चौथे नंबर के लिए सूर्यकुमार और अय्यर में टक्कर
  • सूर्यकुमार ने टी20 सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन

टेस्ट और टी20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. मंगलवार (23 मार्च) को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. टी20 के बाद वनडे सीरीज भी रोमांचक होने की उम्मीद है. इंग्लैंड जहां दुनिया की नंबर वन वनडे टीम है तो भारत दूसरे नंबर पर है. यानी मुकाबला दुनिया की दो बेहतरीन टीमों के बीच है. 

Advertisement

दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया की नजर टेस्ट और टी20 के बाद वनडे सीरीज जीतने पर होगी. दुनिया की नंबर वन टीम को हराने के लिए टीम इंडिया को पूरा जोर लगाना होगा और इसके लिए उसे अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन मैदान में उतारनी होगी. 

कल होने वाले पहले वनडे से पहले कप्तान कोहली को टीम चयन को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव ने कोहली को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर या उनमें (सूर्यकुमार) से किसे मौका दिया जाए. 

सूर्यकुमार की बात करें तो उन्होंने अभी तक एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. हालांकि इस मैच में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. इसके बाद तीसरे मैच में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा. चौथे मुकाबले में उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा गया और उन्होंने 57 रनों की पारी खेली. इसके बाद सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उन्होंने 32 रन बनाए.

Advertisement

क्या अय्यर को बाहर करेंगे कोहली?

टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार को वनडे स्क्वॉड में जगह मिली. उन्होंने अपने प्रदर्शन से वनडे टीम में चौथे नंबर के लिए दावा मजबूत कर लिया है. हालांकि इस नंबर पर श्रेयस अय्यर पहले से बल्लेबाजी करते आ रहे हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. 

अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 2, दूसरे में 38 और तीसरे मैच में 19 रन बनाए थे. अय्यर ने तीन मैचों में कुल 59 रन बनाए. हालांकि श्रेयस अय्यर का ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड अच्छा रहा है.

श्रेयस अय्यर अब तक 21 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं. उन्होंने 44.83 की औसत से 807 रन बनाए. श्रेयस ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ा था. हालांकि उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन को देखते हुए चौथे नंबर के लिए लड़ाई कड़ी है. अब देखना होगा कि कप्तान कोहली किसे मौका देते हैं. 

टीम इंडिया स्क्वॉड - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement