विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को लॉर्डस में आयोजित दूसरे वनडे में भी विराट कोहली महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली को डेविड विली ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया.
अब विराट कोहली यदि इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतक नहीं बना पाते हैं तो वह एक अनचाहे आंकड़े तक पहुंच सकते हैं. तीसरे वनडे में शतक नहीं बनाने की स्थिति में विराट कोहली 19 अगस्त को कोहली बगैर सेंचुरी के इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 दिन पूरे कर लेंगे.
कोहली को विंडीज दौरे के लिए मिला आराम
वेस्टइंडीज दौरे के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. साथ ही जिम्बाब्वे दौरे पर भी उनके बाहर रहने की संभावना है. ऐसे में कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक नहीं लगा पाते हैं तो उनके शतक का इंतजार एशिया कप तक बढ़ जाएगा. एशिया कप के अगस्त महीने के अंत में (27) शुरू होने की संभावना है. भारत को उस टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका से खेलना है.
नवंबर 2019 में जड़ी थी आखिरी सेंचुरी
कोहली का आखिरी इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को आया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन 136 रन बनाए थे. यह इंटरनेशनल लेवल पर कोहली का 70 वां शतक रहा था. कोहली सबसे अधिक इंटरनेशनल शतकों की सूची में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाले रिकी पोंटिंग से वह सिर्फ एक शतक पीछे हैं. लेकिन किंग कोहली का यह इंतजार लंबा हो चुका है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर- 664 मैच 34357 100 शतक
रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 27483 रन, 71 शतक
विराट कोहली- 462 मैच 23709 रन, 70 शतक
कुमार संगकारा- 594 मैच, 28016 रन 63 शतक
जैक्स कैलिस- 519 मैच, 25534 रन 62 शतकॉ
ऑफ-स्टंप बन गई कमजोरी
पिछले 2-3 सालों में विराट कोहली के आउट होने का पैटर्न काफी समान रहा है. कोहली कई मौकों पर ऑफ-स्टंप से बाहर जाती गेंद पर चलते बने हैं. खासकर कवर ड्राइव खेलना तो उन्हें काफी भारी पड़ा है. विराट कोहली ने ऐसे शॉट पर ढेरों रन बनाए है, लेकिन जब फॉर्म खराब हो तो खिलाड़ी से गलतियां हो ही जाती हैं. दूसरे वनडे में भी कोहली ऑफ-स्टंप से बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.