scorecardresearch
 

Ind vs Eng: अंग्रेजों के सामने जमकर गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, विदेश में जड़ी पहली सेंचुरी

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है. ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया. उन्होंने 205 गेंदों में सेंचुरी पूरी की.

Advertisement
X
Rohit Sharma Scores century (Photo-Getty Images)
Rohit Sharma Scores century (Photo-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित शर्मा ने जड़ा करियर का 8वां शतक
  • रोहित ने खेली 127 रनों की शानदार पारी

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है. ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया. उन्होंने 205 गेंदों में सेंचुरी पूरी की.

Advertisement

रोहित के टेस्ट करियर का ये 8वां शतक है. विदेशी सरजमीं पर उनकी ये पहली सेंचुरी है. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन था, जो उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज में बनाया था. 

रोहित शर्मा ने अपना शतक मोईन अली की गेंद पर छक्का मारकर पूरा किया. ये तीसरी बार है जब रोहित ने छक्का मारकर शतक पूरा किया है. 

रोहित ने ओवल टेस्ट के दौरान 15000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए और टेस्ट फॉर्मेट में 3000 रन भी पूरे किए. रोहित ने पहले केएल राहुल के साथ 83 रनों की साझेदारी और उसके बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ 153 रनों की पार्टनरशिप की.  

रोहित इंग्लैंड में तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले विदेशी सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. 2018 के दौरे के दौरान, रोहित ने इंग्लैंड में अपना पहला एकदिवसीय और टी20ई शतक बनाया था. रोहित इंग्लैंड में सभी फॉर्मेट को मिलाकर 9 शतक ठोके हैं और वो विवियन रिचर्ड्स की बराबरी पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 11 शतक डॉन ब्रैडमैन ने जड़े हैं. रोहित शर्मा इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय बन गए हैं. 

Advertisement

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 50 से कम के स्ट्राइक रेट से शतक लगाया है. रोहित ने उस वक्त ये शतक लगाया जब टीम इंडिया को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. पहली पारी में इंग्लैंड को 99 रनों की बढ़त मिली थी और रोहित शर्मा से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी. रोहित उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े.
 

 

Advertisement
Advertisement