scorecardresearch
 

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए क्यों अहम हैं पुजारा..? रोहित बोले- ऑस्ट्रेलिया में उनकी बैटिंग को याद करो

भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी को उसकी बल्लेबाजी के बारे में कुछ बताने की जरूरत नही है. रोहित शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ 91 रनों की नाबाद पारी ने उनका इरादा और काबिलियत दिखा दिया.

Advertisement
X
Cheteshwar Pujara (Getty)
Cheteshwar Pujara (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 91 रन बना चुके हैं पुजारा
  • टीम इंडिया ने तीसरे दिन दो विकेट पर 215 रन बना लिये थे

भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी को उसकी बल्लेबाजी के बारे में कुछ बताने की जरूरत नही है. रोहित शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ 91 रनों की नाबाद पारी ने उनका इरादा और काबिलियत दिखा दिया.

Advertisement

भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में तीसरे दिन दो विकेट पर 215 रन बना लिये थे. रोहित ने कहा, ‘आप ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जिसने 80 से ज्यादा टेस्ट (89वां) खेले हैं. मुझे नहीं लगता कि टेस्ट मैचों से पहले उन्हें कुछ बताने की जरूरत है.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम का काम अभी खत्म नहीं हुआ है. आगे दो दिन अहम हैं और उम्मीद है कि वह इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहेंगे.’ रोहित ने कहा कि पुजारा की आलोचना बाहरी बात है, क्योंकि टीम उनकी काबिलियत बखूबी जानती है.

उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इस बारे में कोई बात नहीं होती. ये सब बाहरी बातें हैं. हमें उनके अनुभव और खूबियों के बारे में पता है. हालिया पारियों की बात करें तो उन्होंने रन नहीं बनाए, लेकिन लॉडर्स पर उन्होंने और अजिंक्य ने अहम साझेदारी की.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन को भी नहीं भूलना चाहिए. उसने टेस्ट सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाई.’ रोहित ने कहा, ‘कई बार हमारी याददाश्त छोटी होती है. हमें यह सोचना चाहिए कि इतने साल से इस खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया. उसके समग्र प्रदर्शन पर गौर करना चाहिए.’

पुजारा ने आखिरी बार शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने सिडनी में 193 रनों की पारी खेली थी. चेतेश्वर पुजारा ने उस सीरीज में 521 रन बनाए थे. 33 साल के चेतेश्वर पुजारा का ओवरऑल टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है. पुजारा ने अब तक 89 टेस्ट मैचों में 45.92 की औसत से 6429 रन बनाए हैं. वह अपने 19वें टेस्ट शतक से महज 9 रन दूर हैं. 

Advertisement
Advertisement