KL Rahul, IND vs ENG: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 305 रनों का टारगेट सेट किया. यह स्कोर और भी कम हो सकता था, अगर जो रूट को जीवनदान नहीं मिला होता.
इसका फायदा जो रूट ने भरपूर अंदाज में उठाया और ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. रूट ने 69 रनों की पारी खेली. मगर एक समय वो LBW आउट हो सकते थे, लेकिन भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल से एक महागलती हुई और रूट को जीवनदान मिल गया.
केएल राहुल की गलती से रूट को जीवनदान
दरअसल, यह पूरा वाकया तब का है जब रूट 16 रन बनाकर खेल रहे थे. पारी का 25वां ओवर स्पिनर अक्षर पटेल ने किया. इसी ओवर की दूसरी बॉल को जो रूट खेलने से चूक गए थे और गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी. यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर क्रिस ब्राउन ने नॉट आउट करार दिया.
यहां DRS लेने के लिए कप्तान रोहित ने विकेटकीपर राहुल और अक्षर से बात की. दोनों पूरी तरह सहमत नहीं थे. उन्होंने DRS के लिए कोई रूचि नहीं दिखाई. ऐसे में कप्तान रोहित DRS नहीं ले सके. मगर ओवर के बाद देखा गया कि बॉल मिडिल स्टम्प पर लग रही थी.
रिव्यू देखने के बाद कप्तान रोहित गुस्साए
यदि कप्तान रोहित DRS लेते तो जो रूट का पत्ता कट जाता. यानी भारतीय टीम को एक और बड़ी सफलता मिल सकती थी. स्क्रीन पर रिव्यू देखने के बाद कप्तान रोहित को पछतावा हुआ और वो विकेटकीपर राहुल पर भी नाराज दिखे. क्योंकि LBW के लिए DRS लेने में विकेटकीपर की कॉल बेहद जरुरी होती है. वही प्लेयर होता है, जो सटीक अंदाजा लगाता है.
मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेंइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद और साकिब महमूद.