कोरोना महामारी से बचने के लिए खिलाड़ियों को जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में रहना पड़ रहा है. होटल रूम से बाहर जाने पर रोक है. इसके साथ ही क्रिकेटरों को अक्सर कोविड-19 का टेस्ट भी कराना होता है. जाहिर है कि बार-बार टेस्ट कराने से खिलाड़ी परेशान होते हैं. ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा के साथ हुआ.
दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ. इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रोहित शर्मा मजाक करते दिखे. रोहित जब टेस्ट करा रहे थे, तब ऋषभ वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे और उन्होंने रोहित को चिढ़ाने की कोशिश की. टेस्ट कराने के बाद रोहित थोड़े दर्द में दिखे तो पंत ने पूछा कैसे हो भैया. रोहित ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए मिडिल फिंगर दिखाई.
Bonding between Rohit Sharma and Rishabh Pant 😂#RohitSharma pic.twitter.com/bN02lu660c
— Adesh Ajju (@AjjuAdesh) March 24, 2021
पहले वनडे में चोटिल हो गए थे रोहित
इससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा को पहले वनडे में बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी. पारी के पांचवें ओवर में रोहित को दाईं कोहनी में मार्क वुड की गेंद लगी. उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और 28 रनों का योगदान दिया. हालांकि रोहित फील्डिंग करने नहीं उतरे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने फील्डिंग की.
रोहित के घायल होने के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट किया था कि रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लगी. उन्हें बाद में दर्द महसूस हुआ. वह क्षेत्ररक्षण नहीं कर सकेंगे.
तेंदुलकर का भी दिखा था ये अंदाज
इससे पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी कोविड टेस्ट के दौरान मजाकिया अंदाज देखने को मिला था. रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान सचिन अपना कोविड टेस्ट कराने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे. सचिन ने अपने कोविड टेस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
सचिन ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, उसमें मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस टेस्ट के लिए उनकी नाक में स्वॉब स्टिक डाल रहे हैं. सचिन की नाक में जैसे ही डॉक्टर स्टिक डालते हैं, तभी सचिन जोर से चीख पड़ते हैं. सचिन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मैंने 200 टेस्ट खेले हैं और 277 कोविड टेस्ट. माहौल को हल्का करने के लिए एक छोटा सा प्रैंक. हमारे मेडिकल स्टाफ के कर्मचारियों को सलाम.'