scorecardresearch
 

सूर्यकुमार-ईशान किशन का खत्म हुआ इंतजार, दूसरे T20 में किया डेब्यू

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार खत्म हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
X
Surya kumar Yadav and Ishan Kishan
Surya kumar Yadav and Ishan Kishan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशान किशन और सूर्यकुमार का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू
  • भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच में डेब्यू
  • घरेलू क्रिकेट में दोनों खिलाड़ी करते आए हैं अच्छा प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार खत्म हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ईशान किशन को शिखर धवन की जगह तो सूर्यकुमार यादव को अक्षर पटेल की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है. ईशान किशन केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे. टॉस से पहले सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को कैप दी गई.

Advertisement

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल के पिछले सीजन के 15 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 480 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बनाने में सूर्यकुमार यादव का अहम रोल था. 

उन्होंने 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.01 की औसत से कुल 5326 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है. वहीं, 70 टी20 मैचों में सूर्यकुमार ने 140.10 की स्ट्राइक रेट से 3567 रन जुटाए हैं.

वहीं, ईशान किशन की बात करें तो  झारखंड के इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार शतक जमाया था. 22 साल के ईशान ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों पर 173 रनों की कप्तानी पारी खेली. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में अपनी आतिशी पारी से वह सुर्खियों में थे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी धमाकेदार पारी के दौरान 19 चौके और 11 छक्के लगाया था. 

Advertisement

ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. वह आईपीएल में गुजरात लॉयन्स के लिए भी खेल चुके हैं. ईशान ने आईपीएल के 51 मैचों में 1211 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा है और उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं. वह 2016 के अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान भी रहे थे. हालांकि भारत को उस विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement