scorecardresearch
 

IND vs ENG Rohit Sharma: रोहित शर्मा के फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद पहली बार हारा भारत, टूटा लगातार जीत का सिलसिला

फुल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार 16 मैच जिताए. रोहित इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीतने वाले महज दूसरे भारतीय कप्तान हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@Getty)
Rohit Sharma (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत को तीसरे टी20 मैच में 17 रनों से मिली हार
  • रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत का सिलसिला खत्म

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में आयोजित तीसरे टी20 मैच में 17 रनों से हार का सामना पड़ा. 216 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी. पहले दो मैचों में भारत को जीत हासिल हुई थी जिसके चलते रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी20 सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रही. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में हार के साथ ही बतौर फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा के जीत का सिलसिला टूट गया.

Advertisement

फुल टाइम कप्तान बनने के बाद 16 मैच में जीत

कप्तान बनने के बाद रोहित के नेतृत्व में भारत ने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड का टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया. इसके बाद रोहित की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज दोनों में ही 3-0 के अंतर से जीत हासिल की. साथ ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज को 3-0 से और टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने में सफल रही. इसके बाद रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टी20 मैच जिताए. मतलब फुल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को लगातार 16 मैच जिताए.

टी20 इंटरनेशनल में जीते लगातार 14 मैच

साथ ही रोहित शर्मा का बतौर टी20 कप्तान लगातार 14 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी टूट गया. रोहित ने इस दौरान बांग्लादेश (2 मैच), न्यूजीलैंड (4 मैच), वेस्टइंडीज (3 मैच), श्रीलंका (3 मैच) और इंग्लैंड (2) को हराया है. देखा जाए तो रोहित की कप्तानी में भारत ने टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर लगातार 19 इंटरनेशल मैच जीते. उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने अपने करियर में लगातार 20 इंटरनेशनल मैच जीते थे.

Advertisement

इंटरनेशनल मैचों में सबसे लंबा जीत का क्रम (बतौर कप्तान)
20- रिकी पोंटिंग (2003)
19- रोहित शर्मा (2019-22)
16- रिकी पोंटिंग (2006-07)

इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान

रोहित शर्मा इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले साल 2018 में भारत ने विराट की कप्तानी में इंग्लिश धरती पर 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी. अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर रोहित शर्मा ने कुल 14 द्विपक्षीय सीरीज में कप्तानी की है. इसमें से भारतीय टीम को सिर्फ एक बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार मिली है, जबकि 13 सीरीज में टीम इंडिया ने विजयश्री हासिल की.

 

Advertisement
Advertisement