scorecardresearch
 

India vs England Test Series: दूसरा टेस्ट जीते, लेकिन अब भी भारतीय टीम में ये 5 कमियां... दूर नहीं की तो होगी मुश्किल

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में 106 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को भले ही दूसरे मैच में जीत हासिल हुई हो. मगर अब भी कुछ चीजों में भारत को सुधार की जरूरत है.

Advertisement
X
Team India
Team India

India vs England Test Series: भारत ने इंग्लैंड को विशाखापत्तनम (वाइजैग) टेस्ट मैच में 106 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट मिला था, जिसका वह सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई. इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है.

Advertisement

भारतीय टीम ने भले ही दूसरे मैच में जीत हासिल कर ली है, लेकिन अब भी कुछ एरिया ऐसे हैं जिसमें भारत को सुधार करने की जरूरत है. वाइजैग टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और आर. अश्विन ही लाजवाब प्रदर्शन कर पाए. बाकी के भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत ही रहा. चूंकि अगले टेस्ट मैच में लगभग 9 दिनों का समय है, ऐसे में भारतीय टीम अपनी कमजोरियों पर काम कर सकती है...

टॉप ऑर्डर में निरंतरता का अभाव: ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 321 रन बनाए हैं. यशस्वी ने वाइजैग में 209 रनों की यादगार पारी खेली था. यशस्वी ने तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. रोहित शर्मा मौजूदा टेस्ट सीरीज में कुल चार पारियों में 22.50 की औसत से 90 रन बना सके हैं. शुभमन गिल की फॉर्म में भी निरंतरता का अभाव रहा है. हालांकि गिल ने शुरुआती तीन पारियों में फ्लॉप होने के बाद जरूर शतक लगाया.

Advertisement

rohit

मिडिल ऑर्डर हो रहा एक्सपोज: भारतीय टीम के लिए बड़ी चिंता मिडिल ऑर्डर का डांवाडोल प्रदर्शन है. श्रेयस अय्यर की फॉर्म तो उनसे रूठ गई है. श्रेयस अय्यर मौजूदा टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. चार पारियों को मिलाकर उन्होंने सिर्फ 104 रन बनाए हैं. रजत पाटीदार भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और उनके बल्ले से 41 रन निकले. विकेटकीपर केएस भरत ने खासा निराश किया है और 92 रन ही जोड़ पाए हैं. आने वाले मैचों से पहले भारत को इस कमजोरी पर काम करना होगा.

फील्डिंग में भी हो रही गलतियां: भारतीय टीम की फील्डिग भी सामन्य दर्जे की रही है. पहले टेस्ट मैच में ओली पोप को दो जीवनदान मिले थे और वह बड़ी पारी खेल गए थे. पोप की उस पारी नें इंग्लैंड को मुकाबले में मजबूती से वापस ला दिया था. वाइजैग टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम से गलतियां हुई. पहली पारी में केएस भरत से ओली पोप की आसान सी स्टम्पिंग मिस हो गई. वहीं ग्राउंड फील्डिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ रन लीक किए. आने वाले मैचों में इन गलतियों से बचना होगा.

बुमराह को नहीं मिल रहा साथ: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह चार पारियों को मिलाकर 15 विकेट ले चुके हैं. बुमराह तो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन दूसरे एंड से उन्हें साथी तेज गेंदबाजों का साथ नहीं मिल रहा. हैदराबाद टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. सिराज उस मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए थे. वहीं वाइजैग टेस्ट में मुकेश कुमार को मौका मिला. मुकेश कुछ कमाल नहीं कर पाए और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला.

Advertisement

शॉट सेलेक्शन: मौजूदा सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का शॉट सेलेक्शन भी इंग्लिश टीम के बैटर्स की तरह रहा है. भारतीय बल्लेबाज बैजबॉल शैली में शॉट्स खेलकर आउट हुए हैं. शुभमन गिल ने जब शुरुआती तीन पारियों में नाकाम रहे थे, तो उन्हें पिताजी ने डांट लगाई थी. गिल ने शतक लगने के बाद खुद इसका खुलासा किया था. गिल के अलावा श्रेयस, रोहित भी कुछ मौकों पर बड़े शॉट्स मारने की कोशिश में आउट हुए.

भारत- इंग्लैंड सीरीज के बाकी मैचों का शेड्यूल
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Live TV

Advertisement
Advertisement