scorecardresearch
 

IND vs ENG 1st T20I: भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी... इंग्लैंड से संभलना होगा, कोलकाता मैच से पहले देख लें ये रिकॉर्ड

IND vs ENG 1st T20I: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 जनवरी) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है. यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधा घंटे पहले यानी 6.30 बजे होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलेगी.

Advertisement
X
सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर. (@BCCI)
सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर. (@BCCI)

IND vs ENG 1st T20 at Eden Gardens: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज (22 जनवरी) होने वाला है. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इंग्लैंड एक द‍िन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. जबकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी भारतीय प्लेइंग-11 का ऐलान टॉस के समय ही होगा.

Advertisement

कोलकाता के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद दमदार है, लेकिन यह भारत के ल‍िए खतरे की घंटी भी है. दरअसल, भारतीय टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अब तक कुल 8 टी20 मैच खेले, जिसमें एक हारा है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.

खतरे की घंटी यह है कि भारतीय टीम ने इस मैदान पर जो एक मैच हारा है, वो इंग्लैंड के खिलाफ ही था. टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स में अपना पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर 2011 को खेला था. संयोग की बात है कि यह मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ था. ऐसे में इस बार फिर इंग्लिश टीम हावी हो सकती है. इससे भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा.

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेला था

इस पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. तब भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे थे. जबकि इंग्लिश टीम की कमान ग्रीम स्वान के हाथों में थी. अब इंग्लैंड टीम ईडन गार्डन्स में अपना दूसरा टी20 मैच खेलने उतरेगी, जबकि भारतीय टीम का यह 9वां मुकाबला होगा.

Advertisement

उस पहले मुकाबले में विराट कोहली  ने 16 गेंदों पर 15 रन बनाए थे. तब टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 120 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में यह मैच जीत लिया था.

भारत-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड

कुल मैच 24
भारत जीता 13
इंग्लैंड जीता 11

टी20 सीरीज के लिए भारत-इंग्लैंड के स्क्वॉड

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.

Live TV

Advertisement
Advertisement