scorecardresearch
 

Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल का शतक, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दिखाई फॉर्म, अमला का रिकॉर्ड भी तोड़ा

IND Vs ENG: भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में शतक जमाया था. इसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उतरे, जहां धूम मचा दी. गिल ने इंग्लिश टीम के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.

Advertisement
X
भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल.
भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल.

Shubman Gill, IND Vs ENG: भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में शतक जमाया था. इसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उतरे, जहां धूम मचा दी. गिल ने इंग्लिश टीम के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.

Advertisement

पहला वनडे मैच नागपुर में खेला गया था, जिसमें गिल ने 87 रनों की पारी खेली थी. यहां वो शतक के करीब आकर चूक गए थे. इसके बाद दूसरा वनडे कटक में हुआ, जहां गिल का बल्ला फिर चला. उन्होंने इस मैच में 60 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. यह दोनों मैच भारतीय टीम ने जीते.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने रच दिया इतिहास... वनडे इंटरनेशनल में तोड़ दिया हाशिम अमला का ये बड़ा रिकॉर्ड

95 गेंदों में गिल ने पूरा किया अपना शतक

अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और सीरीज का आखिरी वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ, जहां गिल ने एक बार फिर जबरदस्त फॉर्म दिखाई. गिल सीरीज के पहले दो मैच में शतक नहीं जमा सके थे, लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने शतक जड़ दिया.

Advertisement

भारतीय टीम अहमदाबाद वनडे में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी थी. ऐसे में गिल पर अच्छी शुरुआत देने का दबाव था. उन्होंने इसे अंजाम दिया और 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान गिल ने 2 छक्के और 14 चौके जमाए.

गिल का वनडे इंटरनेशनल में यह अपना 7वां शतक है. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक जमाए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में भी गिल ने एक शतक लगाया है. इस तरह यह स्टार ओपनर तीनों फॉर्मेट में शतक जमा चुका है. गिल इस तीसरे मैच में 102 गेंदों पर 112 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 3 छक्के और 14 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 109.80 का रहा.

गिल ने बनाया एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारत के लिए अपना 50वां वनडे मैच (50वीं पारी) खेलते हुए शुभमन गिल ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. गिल ने साउथ अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने अपनी 51वीं वनडे पारी में 2500 रनों का आंकड़ा पार किया था.

ओपनर गिल को वनडे में 2500 रन पूरे करने के लिए 25 रनों की जरूरत थी और उन्होंने गस एटकिंसन द्वारा फेंके गए भारतीय पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement

वनडे में पहली 50 पारियों के बाद सर्वाधिक रन

2587 - शुभमन गिल
2486 - हाशिम अमला
2386 - इमाम उल हक
2262 - फखर जमां
2247 - शाई होप

एक ही वेन्यू पर तीनों फॉर्मेट में शतक

फाफ डु प्लेसिस - वांडरर्स, जोहानिसबर्ग
डेविड वॉर्नर - एडिलेड ओवल
बाबर आजम - नेशनल स्टेडियम, कराची
क्विंटन डी कॉक- सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
शुभमन गिल- अहमदाबाद

अहमदाबाद में शुभमन गिल के तूफानी शतक

129 (गुजरात टाइटन्स) Vs मुंबई इंडियंस   -     IPL मैच     -    26 मई 2023 
128 (भारत) Vs ऑस्ट्रेलिया -टेस्ट मैच     -    9 मार्च 2023
126* (भारत) Vs न्यूजीलैंड - टी20 इंटरनेशनल - 1 फरवरी 2023 
112 (भारत)  Vs इंग्लैंड- वनडे- 12 फरवरी 2025
104 (गुजरात टाइटन्स) Vs चेन्नई सुपर किंग्स- IPL मैच- 10 मई 2024
101 (गुजरात टाइटन्स) Vs सनराइजर्स हैदराबाद- IPL मैच -    15 मई 2023

तीसरे वनडे में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद और साकिब महमूद.

Live TV

Advertisement
Advertisement