scorecardresearch
 

IND vs ENG 3rd T20: टी20 सीरीज में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करना चाहेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है प्लेइंग-11

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का लक्ष्य टी20 सीरीज को 3-0 से जीतने पर होगा.

Advertisement
X
Team IND (@AP)
Team IND (@AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-इंग्लैंड के बीच आज तीसरा टी20 मुकाबला
  • सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (10 जुलाई) नॉटिंघम में खेला जाना है. पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल करके भारत सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुका है. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में अंग्रेजों का सफाया करना चाहेगी.

Advertisement

भारत का रहा है शानदार प्रदर्शन

दो ही मैचों में भारत ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. दूसरे टी20 मैच में भा्रतीय टीम का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 89-5 रन था, इसके बावजूद टीम इंडिया 170 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही थी. भारतीय टीम की गेंदबाजी तो और भी बेजोड़ रही है. दोनों ही मैचों में इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय बॉलर्स के सामने पानी मांगते दिखे हैं.

बारिश की कोई संभावना नहीं

मैच के दिन आर्द्रता 65% और तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. साथ ही 10 किमी / घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी.  खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि रनों की बरसात जरूर हो सकती है क्योंकि दोनों टीमों में सुपर स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नही है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जोस बचलर पर फैन्स की खास निगाहें रहेंगी.

Advertisement

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान का ट्रैक बल्लेबाजी के अनुकूल सतह है और यहां बल्लेबाजों को बढ़त मिलने की उम्मीद है. वैसे बाद के ओवरों में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों के दबदबे की उम्मीद है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोईन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन.

 

Advertisement
Advertisement