टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के बाद कल शुक्रवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ओपनिंग को लेकर बने संशय को खत्म करते हुए कहा कि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल टी-20 सीरीज में पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि आर अश्विन को लेकर पूछे सवाल पर कोहली चिढ़ से गए और कहा कि सवाल पूछने से पहले तर्क भी होना चाहिए.
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान कोहली ने आज गुरुवार को कहा, 'अगर रोहित शर्मा खेलते हैं तो लोकेश राहुल और रोहित पारी की शुरुआत करेंगे.' अब इसका मतलब यह हुआ कि शिखर धवन के लिए टीम एकादश में जगह नहीं होगी.
कप्तान ने कहा, 'रोहित शर्मा अगर आराम करते हैं या राहुल को चोट वगैरह लग जाती है तो शिखर धवन तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे. लेकिन शुरुआती एकादश में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ही होंगे.'
सवाल पूछते समय तर्क भी होः कोहली
भारतीय कप्तान कोहली ने साफ तौर पर कहा कि वाशिंगटन सुंदर के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रविचंद्रन अश्विन के लिए सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं है.
शानदार फॉर्म में चल रहे अश्विन की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की संभावना के सवाल पर कोहली कुछ चिढ़ से गए. उन्होंने कहा, 'वाशिंगटन सुंदर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एक ही विधा के दो खिलाड़ी टीम में नहीं हो सकते. यानी सुंदर के बहुत ही खराब फॉर्म में रहने पर ही यह संभव होगा.'
कोहली ने कहा, 'सवाल पूछते समय कुछ तर्क भी होना चाहिए. आप बताओ कि मैं अश्विन को कहां रखूं. टीम में उनके लिए कहां जगह बनती है. वाशिंगटन पहले ही से टीम में हैं. सवाल पूछना आसान है लेकिन पहले खुद भी उसका तर्क पता होना चाहिए.'
फिटनेस को लेकर समझौता नहींः कोहली
वरुण चक्रवर्ती को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं होगा.
स्पिनर चक्रवर्ती पिछले कुछ अर्से से फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे हैं. उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे से पहले चुना गया था, लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने कंधे की चोट छिपाई थी. वह योयो टेस्ट में भी नाकाम रहे और उनके चुने जाने की संभावना नहीं है.
कोहली ने कहा, 'सभी को समझना होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमने एक व्यवस्था बनाई है. हम उम्मीद करते हैं कि सभी उसका पालन करेंगे. इसमें समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है.'
भारत में इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ इस टी-20 सीरीज से शुरू होगी. कप्तान ने टीम संयोजन को लेकर कुछ संकेत भी दिए.