scorecardresearch
 

Virat Kohli: 'एक खिलाड़ी को इसलिए नहीं...', विराट कोहली की फॉर्म को लेकर माइकल वॉन ने सवाल उठाए

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है. कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था.

Advertisement
X
कोहली और वॉन (@Getty)
कोहली और वॉन (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली का हालिया फॉर्म काफी खराब
  • लंबे समय से शतक भी नहीं लगा सके हैं विराट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट का बल्ला खामोश रहा था और वह महज 1 रन बना सके थे. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में भी विराट रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए.

Advertisement

अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी विराट कोहली को लेकर बयान दिया है. वॉन को लगता है कि भारतीय टीम में विराट कोहली की जगह को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं, खासकर इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल के बाद से. वॉन ने कहा कि एक खिलाड़ी को केवल इसलिए नहीं चुना जा सकता है कि उसने अतीत में बढ़िया किया है.

माइकल वॉन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'विराट कोहली को अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत है. मुझे यकीन है कि राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा उन्हें ड्रॉप करने को लेकर विचार नहीं कर रहे हैं. लेकिन आप एक खिलाड़ी को सिर्फ इसलिए नहीं चुन सकते कि उसने अतीत में शानदार खेल दिखाया है.'

विंडीज के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए: वॉन

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की समाप्कि के बाद भारत तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगा. कोहली को एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है, वहीं टी20 टीम की घोषणा की जानी बाकी है. वॉन का मानना ​​है कि कैरेबियाई दौरे के दौरान कोहली के लिए टी20 सीरीज से बाहर रहना काफी अच्छा होगा.

Advertisement

पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा, 'मैं कहता रहा हूं कि उसे एक ब्रेक की जरूरत है क्योंकि इससे उसे दुनिया अच्छी लगेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों से बाहर रहना उनके लिए सबसे अच्छी बात होगी. लेकिन कोई ऐसा मैदान होता जहां आप शानदार स्ट्राइक रेट के साथ जल्दी स्कोर कर सकते हैं, तो वह ट्रेंट ब्रिज है. ट्रेंट ब्रिज में आप अपनी फॉर्म को वापस पा सकते हैं.'

कोहली को शतक का इंतजार

इंग्लैंड में दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली को रिचर्ड ग्लीसन ने चलता किया था. उससे पहले एजबेस्टन में टेस्ट मैच में कोहली ने 11 और 20 रनों की पारियां खेली थी. साल  2022 में कोहली ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.33 की औसत और 122.80 के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए हैं. आईपीएल) 2022 में भी कोहली का बल्ला फ्लॉप रहा था. कोहली उस दौरान 16 मैचों में 22.73 की औसत 341 रन ही बना पाए थे. कोहली नवंबर 2019 के बाद इंटरनेशल क्रिकेट में कोई शतक भी नहीं लगा पाए हैं.


 

Advertisement
Advertisement