भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 36 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. भारत की ये लगातार छठी टी-20 सीरीज जीत है. टी-20 सीरीज में भारत की लगातार जीत का सिलसिला नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुआ था. इस दौरान भारतीय टीम ने बांग्लादेश (2019), वेस्टइंडीज (2019), श्रीलंका (2020), न्यूजीलैंड (2020), ऑस्ट्रेलिया (2020) के खिलाफ जीत हासिल की है.
भारत आखिरी बार साल 2018 में कोई टी-20 सीरीज हारा था. तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी थी. वहीं, भारतीय टीम लगातार 8 सीरीज से अजेय रही है. सितंबर 2019 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी. उससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी-20 सीरीज जीती थी.
विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम टी-20 सीरीज (3 या उससे ज्यादा मैचों की) के पिछले 10 निर्णायक मुकाबले में से 9 में जीत हासिल कर चुकी है. ये आंकड़े 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद के हैं.
That Winning Feeling! 😁👏#TeamIndia win the 5⃣th & final T20I by 36 runs & complete a remarkable come-from-behind series win. 👍👍@Paytm #INDvENG
Scorecard 👉 https://t.co/esxKh1iZRh pic.twitter.com/FIJzPFX5Ra
— BCCI (@BCCI) March 20, 2021
इंग्लैंड तीन साल बाद हारी टी-20 सीरीज
वहीं, दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम इंग्लैंड तीन साल बाद टी-20 सीरीज हारी है. इयोन मॉर्गन की ये टीम पिछली 7 टी20 सीरीज में एक भी नहीं हारी थी. इसमें पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ हुई सीरीज भी शामिल है. इंग्लैंड ने इससे पहले आखिरी बार साल 2018 में भारत के खिलाफ ही टी-20 सीरीज गंवाई थी.
इंग्लैंड टीम का भारत में टी-20 सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. वह 9 साल से भारतीय जमीन पर कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी है. इससे पहले उसने भारतीय टीम को अक्टूबर 2011 में शिकस्त दी थी.