scorecardresearch
 

IND vs ENG Test: भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच आज से, एजबेस्टन में इंडिया का 'डरावना' रिकॉर्ड,  55 साल में मिलेगी पहली जीत?

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पिछले साल खेली गई थी. तब कोरोना के चलते पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था, जो अब खेला जाएगा. सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है...

Advertisement
X
Jasprit bumrah vs Ben stokes (Twitter)
Jasprit bumrah vs Ben stokes (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट आज से
  • जसप्रीत बुमराह पहली बार करेंगे टेस्ट की कप्तानी

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. दरअसल, इंडिया और इंग्लैंड के बीच पिछले साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. तब कोरोना मामलों के चलते पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था, जो अब खेला जाएगा. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना रखी है. 

Advertisement

एजबेस्टन में टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल आने वाली है, क्योंकि इस स्टेडियम में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड अब तक सबसे खराब रहा है. इस स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले, जिसमें एक में भी जीत हासिल नहीं हो सकी.

टीम इंडिया ने एजबेस्टन में पहला टेस्ट 1967 में खेला
भारतीय टीम ने एजबेस्टन में पहला टेस्ट मैच जुलाई 1967 में खेला था, जिसमें 132 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. तब से अब तक 55 सालों में टीम इंडिया ने इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. हालांकि एक बार टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में जरूर कामयाबी मिली थी. यह ड्रॉ टेस्ट मैच 1986 में खेला गया था.

एजबेस्टन में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड

  • कुल टेस्ट मैच: 7
  • जीते: 00
  • हारे: 6
  • ड्रॉ: 1

कोहली की कप्तानी में शुरू की थी टेस्ट सीरीज

Advertisement

पिछले साल टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज किया था. शुरुआती 4 मैचों में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बनाई. पांचवां टेस्ट कोविड के कारण टल गया. इसके बाद इसी साल यानी 2022 के शुरुआत में कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. उनके बाद रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई. 

इस दौरे पर रोहित भी आए, मगर वह कोरोना पॉजिटिव आने के कारण टेस्ट मैच से बाहर हो गए. जबकि उपकप्तान केएल राहुल चोटिल होकर सीरीज से ही बाहर हैं. ऐसे में राहुल की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया था. यही वजह है कि रोहित की गैरमौजूदगी में अब बुमराह को कप्तानी सौंपी गई. अब बुमराह के सामने अपनी कप्तानी में मैच जिताने की कड़ी चुनौती रहेगी.

मैक्कुलम की कोचिंग में इंग्लैंड आक्रामक हो गई

वहीं, इंग्लैंड टीम ने हाल ही में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की कप्तानी में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया है. साथ नए कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के मार्गदर्शन में इंग्लैंड टीम काफी आक्रामक प्रदर्शन कर रही है. इंग्लिश बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है, जबकि जैक लीच ने दो बार पारी के पांच विकेट लिए हैं.

Advertisement

इंग्लैंड टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद से जो रूट फॉर्म में हैं, जबकि आईपीएल से फॉर्म हासिल करने वाले जॉनी बेयरस्टो ने 120 से ज्यादा की औसत से करीब 400 रन बनाए.

अहम टेस्ट से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?

एजबेस्टन में पिच सपाट दिख रही है, जो बल्लेबाजों की मददगार साबित हो सकती है. ऐसे में बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. 

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा, 'इंग्लैंड ने दो मैचों में हार के करीब जाकर जीत दर्ज की है. हालांकि हम उनकी ताकत के बारे में सोचने की बजाय अपनी ताकत पर फोकस करेंगे.''

 

Advertisement
Advertisement