IND vs ENG Test LIVE: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो गया है. ये दिन भी बारिश की वजह से बाधित रहा और करीब 30 ओवर का खेल धुल गया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 5 विकेट खोकर 84रन बना चुकी है. भारत को अभी भी 332 रनों की बढ़त है.
एजबेस्टन टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो गया है और भारतीय टीम इस मैच की ड्राइविंग सीट पर बैठी हुई है. दूसरे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी आई और भारतीय बॉलर्स के आगे टॉप ऑर्डर ने घुटने टेक दिए. दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 84 रन पर पांच विकेट हो गया है.
अभी कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टॉ क्रीज़ पर हैं. भारत के लिए तेज़ गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए, जबकि एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मिला. टीम इंडिया अभी भी 332 रनों की बढ़त बनाए हुए है और अब इंग्लैंड पर फॉलोऑन का खतरा भी है.
India's day, but we've been here before this summer.
— England Cricket (@englandcricket) July 2, 2022
Scorecard/Videos: https://t.co/jKoipFmvoB
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 | #BlueForBob pic.twitter.com/5WxghtPi8s
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ आग उगल रहे हैं. मोहम्मद सिराज के बाद अब सीनियर बॉलर मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को सफलता दिलाई है. शमी ने नाइट वॉचमैन जैक लीच को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट खोकर 83 रन हो गया है.
दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत को एक और सफलता मिली है. मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को चलता किया है. जो रूट 31 रन के स्कोर पर आउट हुए, बॉल को कट करने के चक्कर में वह विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथ में कैच थमा बैठे. इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 78 रन हो गया है.
बारिश के बाद आखिरकार खेल फिर शुरू हो गया है. 10.30 बजे खेल शुरू हुआ है, जो रात 11.30 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान कुल 14.5 ओवर फेंके जाने हैं. इंग्लैंड का स्कोर अभी 64 रन पर तीन विकेट हो चुका है.
बारिश रुकने के बाद खेल एक बार फिर शुरू होने वाला है. भारतीय समयानुसार खेल रात को 10.30 बजे शुरू होगा. अगर मौसम साथ देता है, तो मैच 11.30 बजे तक चल सकता है.
बर्मिंघम में बारिश रुक गई है, भारतीय समयानुसार 9.55 पर अंपायर्स मैदान को चेक करेंगे. उसके बाद तय होगा कि खेल कब शुरू होगा और कितनी देर तक चलेगा.
‘2007 की याद दिला दी..’, बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के धमाल से बम-बम हुआ सोशल मीडिया
बारिश की वजह से एकबार फिर खेल को रोकना पड़ा है. खेल रोके जाने तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन था. जो रूट 19 और जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने तीनों खिलाड़ियों को आउट किया.
बुमराह ने अपना तीसरा विकेट झटक लिया है. अबकी बार उन्होंने ओली पोप को शिकार बनाया. ओप गेंद को टाइम नहीं कर पाए और श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच लपक लिया. पोप ने 10 रनों का योगदान दिया. फिलहाल जो रूट 9 और जॉनी बेयरस्टो शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर- 44/3.
Jasprit Bumrah picks up his third wicket of the innings as Ollie Pope departs for 10 runs.
— BCCI (@BCCI) July 2, 2022
Live - https://t.co/LL20D1K7si #ENGvIND pic.twitter.com/bBHNZvQVUT
8.1 ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 40 रन है. ओली पोप 10 और जो रूट 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- Stuart Broad: टेस्ट हो या टी-20, स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम सबसे महंगे ओवर का रिकॉर्ड, दोनों बार भारतीयों ने ‘पीटा’
क्लिक करें- Rishabh Pant: 'पंत का फैंटा'...कितनी बड़ी है ये पारी, जिसमें वो अंग्रेजों के लिए बुरा सपना बन गए
जसप्रीत बुमराह ने भारत को एक और सफलताा दिलाई है. जैक क्राउली को बुमराह ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. जैक क्राउली ने 9 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 29/2 रन हैं. जो रूट और ओली पोप क्रीज पर हैं.
The revised session timings on Day 2 are as below:
— BCCI (@BCCI) July 2, 2022
2nd Session: 13:15-15:55 (5:45PM to 8:25PM)
3rd Session: 1615-1830 (8:45PM to 11:00PM)
Play can be extended by 30 minutes. #ENGvIND
भारत को पहली सफलता मिल चुकी है. एलेक्स लीज को बुमराह ने चलता कर दिया है. लीज ने 6 रनों का योगदान दिया. फिलहाल बारिश के चलते खेल रुका हुआ है. खेल रोके जाने के समय इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 16 रन था.
भारतीय टीम पहली पारी में 416 रन बनाकर आउट हो गई है. पंत ने सबसे ज्यादा 146 रनों और रवींद्र जडेजा ने 104 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह 16 बॉल पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए.
भारत का स्कोर इस समय 9 विकेट पर 412 रन है. ब्रॉड के पिछले ओवर में कुल 35 रन आए. टेस्ट इतिहास का यह सबसे महंगा ओवर रहा.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (एक ओवर)
35 एस ब्रॉड बर्मिंघम 2022 *
28 आर पीटरसन जोहान्सबर्ग 2003
28 जेम्स एंडरसन पर्थ 2013
28 जो रूट पोर्ट एलिजाबेथ 2020
रवींद्र जडेजा 104 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए हैं. जडेजा को जेम्स एंडरसन ने बोल्ड कर दिया. जडेजा ने 194 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाए. भारत का स्कोर 375/9 रन है.
भारत को आठवां झटका लगा है. मोहम्मद शमी को स्टुअर्ट ब्रॉड ने जैक लीच के हाथों कैच आउट करा दिया, शमी ने 16 रनों का योगदान दिया. भारत का स्कोर 371/8.
रवींद्र जडेजा ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है. जडेजा ने मैटी पॉट्स की गेंद को चौके के लिए भेजकर यह उपलब्धि हासिल की. जडेजा के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक रहा.
CENTURY for @imjadeja 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 2, 2022
This is his third 💯 in Test cricket 👌👌
LIVE - https://t.co/LL20D1K7si #ENGvIND pic.twitter.com/10LrrWiuVB
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी क्रीज पर हैं. इंग्लैंड की ओर से दिन का पहला ओवर कप्तान बेन स्टोक्स ने डाला.इस ओवर में एक रन बने. भारत का स्कोर- 339/7.