सीरीज़ के पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में है. पहली पारी में 416 का बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत ने इंग्लैंड को 284 पर ऑलआउट किया. पहली पारी में मिली 132 रनों की बढ़त के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अभी तक 125 रन और जोड़ लिए हैं ऐसे में कुल बढ़त 257 रनों की हो गई है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत नॉटआउट हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो गया है. भारत ने दूसरी पारी में अभी तक 257 रनों की बढ़त बना ली है और अभी टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट खोकर 125 रन है.
दिन का खेल खत्म होने से पहले चेतेश्वर पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. जबकि दिन की आखिरी बॉल पर ऋषभ पंत आउट होने से बच गए. अभी चेतेश्वर पुजारा 50 और ऋषभ पंत 30 रन पर नाबाद हैं. दोनों के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हो गई है.
.@cheteshwar1 brings up a solid half-century! 👏 👏#TeamIndia move to 125/3 as Pujara & @RishabhPant17 complete a FIFTY-run stand! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) July 3, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/xOyMtKrYxM #ENGvIND pic.twitter.com/WWYhQizczq
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. शुरुआती तीन झटके लगने के बाद चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के कंधों पर टीम इंडिया के स्कोर को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है. भारत की लीड 235 रनों तक पहुंच गई है. ऐसे में टीम इंडिया की नज़र होगी कि इसे जितना ज्यादा हो सके किया जाए.
टीम इंडिया को दिन का खेल खत्म होने से पहले बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं और एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम साबित हुए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की बॉल पर विराट का किनारा लगा और बॉल विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के ग्लव्स से लगते हुए जो रूट के हाथ में पहुंची. भारत का स्कोर 75/3
An absolute jaffa!! 😍
— England Cricket (@englandcricket) July 3, 2022
Rooty's reactions 😅
Scorecard/Clips: https://t.co/jKoipF4U01
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/IzNH1r5V1g
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में है. भारत ने इंग्लैंड पर अपनी बढ़त को 200 रनों के पार कर लिया है. पहली पारी में भारत को 132 रनों की बढ़त मिली थी, जिसके बाद अब दूसरी पारी चल रही है. दूसरी पारी में शुभमन गिल और हनुमा विहारी सस्ते में पवेलियन लौटे. विराट कोहली औऱ चेतेश्वर पुजारा पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. भारत को स्कोर अभी दो विकेट खोकर 69 रन हो गया है.
भारत को दूसरा झटका लगा है. हनुमा विहारी 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विहारी ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर ड्राइव करने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े बेयरस्टो के हाथों में चली गई. भारत का स्कोर इस समय 2 विकेट पर 47 रन है. कोहली और पुजारा क्रीज पर हैं.
भारत की दूसरी पारी में 16 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय एक विकेट पर 43 रन है. चेतेश्वर पुजारा 22 और हनुमा विहारी 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारत की कुल बढ़त अब 175 रनों की हो गई है.
चायकाल की घोषणा हो चुकी है. इस समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 37 रन है. चेतेश्वर पुजारा 17 और हनुमा विहारी 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत की कुल बढ़त अब 169 रनों की हो चुकी है.
Tea on Day 3 of the 5th Test.
— BCCI (@BCCI) July 3, 2022
India have lost the wicket of Shubman Gill (4) in the second innings with 37/1 on the board.
Scorecard - https://t.co/xOyMtKJzWm #ENGvIND pic.twitter.com/HzwP2tZH3M
भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. पहले ही ओवर में भारत का विकेट भी गिर गया है. शुभमन गिल चार रन बनाकर एंडरसन का शिकार बन गए हैं. भारत का स्कोर- 4/1. क्लिक करें- Ind Vs Eng: 'लॉर्ड्स वाली गलती दोहरा रहा इंग्लैंड', अपनी ही टीम पर बरसे माइकल वॉन
इंग्लैंड की पहली पारी को 284 रनों पर सिमट गई है. इसके चलते भारत को पहली पारी के आधार पर 132 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 106 और सैम बिलिंग्स ने 36 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए. अब दूसरी पारी में भारत बड़ा स्कोर बनाकर इंग्लैंड को मुकाबले से बाहर करना चाहेगा.
That's the end of England's first innings as they are bowled out for 284 runs.
— BCCI (@BCCI) July 3, 2022
Four wickets for @mdsirajofficial, three for @Jaspritbumrah93, two for @MdShami11 and a wicket for @imShard.
Scorecard - https://t.co/xOyMtKJzWm #ENGvIND pic.twitter.com/VlTJl2Hh9o
इंग्लैंड की टीम ऑलआउट होने के करीब है और उसके 9 विकेट गिर चुके हैं. सैम बिलिंग्स को मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया. बिलिंग्स ने 36 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड का स्कोर 267/9. क्लिक करें- Jonny Bairstow: विराट कोहली का गुस्सा पड़ा भारी! लड़ाई के बाद जॉनी बेयरस्टो ने बदला गियर और जड़ दिया शतक
स्टुअर्ट ब्रॉड एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. ब्रॉड को मोहम्मद सिराज ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल आठ विकेट पर 248 रन है. सैम बिलिंग्स 26 और मैटी पॉट्स शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.
जॉनी बेयरस्टो की पारी का खात्मा हो गया है. बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने किंग कोहली के हाथों कैच आउट कराया. बेयरस्टो ने 106 रनों की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड का स्कोर इस समय सात विकेट पर 245 रन है. सैम बिलिंग्स और स्टुअर्ट ब्रॉड क्रीज पर हैं.
जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बैटिंग का नजारा पेश करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. बेयरस्टो ने 119 गेंदों पर 14 चौके एवं दो छक्के की मदद से यह शतक लगाया. इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 6 विकेट पर 227 रन है.
AN ABSOLUTE MACHINE!! 💯
— England Cricket (@englandcricket) July 3, 2022
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/PvDtqO33fw
बारिश के वजह से खेल को रोकना पड़ा है. खेल रोके जाने के समय इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 200 रन है. जॉनी बेयरस्टो 91 और सैम बिलिंग्स 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बेन स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. स्टोक्स को शार्दुल ठाकुर ने कप्तान जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर अब 6 विकेट पर 149 रन हो गया है.
जॉनी बेयरस्टो ने सात चौकों की मदद से अपना पचासा पूरा कर लिया है. इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 5 विकेट पर 148 रन है. जॉनी बेयरस्टो 50 और बेन स्टोक्स 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 65 रनों की साझेदारी हुई है.
Jonny B this summer 🔥
— England Cricket (@englandcricket) July 3, 2022
Scorecard/Videos: https://t.co/jKoipFmvoB
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/KEssWp7qhr
क्लिक करें- Ravindra Jadeja: ‘खुद को बल्लेबाज समझता है..’, जेम्स एंडरसन के बयान पर रवींद्र जडेजा ने किया पलटवार
इंग्लैंड की टीम के 100 रन पूरे हो चुके हैं. 33 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 110 रन है. जॉनी बेयरस्टो 25 और बेन स्टोक्स 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को आज पहले विकेट की तलाश है.
तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं. भारत की ओर से दिन का पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला जिसमें कोई रन नहीं बना. इंग्लैंड का स्कोर- 84/5.