scorecardresearch
 

IND vs ENG Test: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी.. 5वें टेस्ट से बाहर हो सकता है यह दिग्गज इंग्लिश बॉलर

जिमी एंडरसन टखने की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच से बाहर हो चुके है. इस गेंदबाज का भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में भी खेलना तय नहीं है.

Advertisement
X
Anderson and Broad (Getty)
Anderson and Broad (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टखने की चोट से परेशना हैं जेम्स एंडरसन
  • भारत के खिलाफ टेस्ट खेलना तय नहीं

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने की शुरुआत में टेस्ट मैच में भाग लेना है. गौरतलब है कि पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम कोविड-19 मामलों के चलते आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाई थी. चार टेस्ट मैचों के बाद टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है और इस मुकाबले को में ड्रॉ या जीत दर्ज कर वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.

Advertisement

इस अहम मुकाबले से पहले इंग्लैंड के लिए निराशाजनक खबर आ रही है. टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ लीड्स में आज (23 जून) से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं. कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि एंडरसन के टखने में चोट लगी है जिसकी वजह से वह तीसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे.

बेन स्टोक्स ने कही ये बात

बेन स्टोक्स ने कहा, ''दुर्भाग्य से जिमी ठीक नहीं है इसलिए जेमी ओवरटन इस हफ्ते पदार्पण करेंगे. जिमी के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हमें भारत के खिलाफ बड़ा टेस्ट मैच भी खेलना है. सच कहूं तो मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि उनकी यह चोट कितनी गंभीर है.' ऐसे में एंडरसन का भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में भी खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.

Advertisement

भारत के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में कुल 72.4 ओवर फेंकने के बाद एंडरसन की टखने की चोट सामने आई है. 39 साल के एंडरसन के लिए उनकी उम्र सबसे बड़ी बाधा है. इंग्लैंड में भारत के खिलाफ एंडरसन गेंद से काफी घातक साबित होते हैं. एंडरसन अपने घर पर भारत के खिलाफ अबतक 21 टेस्ट में 99 विकेट हासिल कर चुके हैं.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

एंडरसन 651 विकेट्स के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. एंडरसन से अधिक विकेट मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने चटकाए हैं. आने वाले समय में एंडरसन दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न को पीछे छोड़ सकते हैं. जेम्स एंडरसन ने 194 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 269 विकेट दर्ज है.


 

Advertisement
Advertisement