भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट मैच का आज (रविवार) तीसरा दिन है. पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है. यदि टीम इंडिया इस मैच में ड्रॉ या जीत हासिल कर लेती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी. भारत ने साल 2007 में इंग्लिश धरती पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था.
खेल की बात करें तो पहले सेशन में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के साथ एक दिलचस्प वाकया घटा. दरअसल बुमराह की एक बैक ऑफ लेंथ गेंद स्टोक्स के बल्ले से लगकर प्राइवेट पार्ट पर जा लगी. ऐसे में बेन स्टोक्स दर्द के मारे घुटने के बल बैठ गए. यह वाकया इंग्लैंड की पहली पारी के 31वें ओवर में घटा.
Ben stokes being hit by a ball at wrong place!
— Cricket Universe (@CricUniverse) July 3, 2022
🇮🇳🏴#teamindia #india #benstokes #england #indvseng #test #cricketuniverse pic.twitter.com/U7cVp6vovG
25 रन बनाकर आउट हुए स्टोक्स
पहली पारी में बेन स्टोक्स कुछ खास नहीं कर सके और महज 25 रन ही बना सके. हालांकि स्टोक्स ने जॉनी बेयरस्टो के साथ छठे विकेट के लिए 66 रनों की अहम साझेदारी करने में जरूर सफल रहे. स्टोक्स को शॉर्दुल ठाकुर ने जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया. बुमराह का कैच देखने लायक था. स्टोक्स ने 36 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए.
टीम इंडिया ने बनाए थे 416 रन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी 416 रनों प. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने महज 111 गेंदों पर 146 रनों की पारी खेली. पंत ने अपनी पारी में 20 चौके और चार छक्के लगाए.
वहीं रवींद्र जडेजा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 104 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की. इसके अलावा कप्तान जसप्रीत बुमराह 16 बॉल पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ियों को आउट किया.