scorecardresearch
 

IND Vs ENG: भारत की जीत की उम्मीदों पर फिरा पानी, बारिश के कारण नॉटिंघम टेस्ट ड्रॉ

भारत बनाम इंग्लैंड का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. बारिश ने खेल का मजा तो किरकिरा किया ही, इसके अलावा भारत से एक जीत भी छीन ली.

Advertisement
X
भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट ड्रॉ
  • बारिश ने बिगाड़ा खेल का मजा
  • टूट गया भारत की जीत का सपना

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट ड्रॉ कर दिया गया है. बारिश ने खेल का मजा तो किरकिरा किया ही, इसके अलावा भारत से एक जीत भी छीन ली. उम्मीद की जा रही थी कि पांचवे दिन भारत इस मैच को जीत जाएगा. सिर्फ 157 रनों की दरकार थी. लेकिन बारिश ने खेल को शुरू होने का मौका ही नहीं दिया और ड्रॉ पर मैच खत्म कर दिया गया. अब दोनों टीमें दूसरे टेस्ट पर अपना फोकस जमाने जा रही हैं. 

Advertisement

पहला टेस्ट हुआ ड्रॉ

ये पहला टेस्ट मैच कई नाटकीय मोड़ लाने वाला साबित हुआ. जैसे असल में टेस्ट मैच को होना चाहिए, ये उसका बेहतरीन उदाहरण रहा. ऐसा शायद ही कभी मौका आया जब लगा हो कि एक ही टीम का दबदबा है और ये मैच एकतरफा जा रहा हो. दोनों तरफ से जीत के लिए दांव लगा और उस ओर उनके कदम बढ़ते भी देखे गए.

पहले टेस्ट की पहली इनिंग्स में इंग्लैंड की टीम को 183 रनों पर ऑल आउट कर दिया गया था. इसके बाद भारत ने भी बल्लेबाजी तो की,लेकिन प्रदर्शन ज्यादा दमदार नहीं रहा. भारत 183 के जवाब में 278 बना पाई और उनके पास सिर्फ 95 रनों की बढ़त रही. इसके बाद इंग्लैंड की जवाबी कार्रवाई उम्मीद से तो बेहतर रही,लेकिन ज्यादा बढ़त वे भी नहीं बना पाए. 

Advertisement

कैसे भारत के पक्ष में पलटा था मैच?

इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान रूट ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा. उस शतक की वजह से ही इंग्लैंड का निजी स्कोर 304 रनों तक पहुंचा और भारत को 209 का लक्ष्य मिला. यहां पर ये जानना भी जरूरी है कि इंग्लैंड को 304 पर रोकने का श्रेय बुमराह को जाता है जिन्होंने गजब की गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए.

12 अगस्त से दूसरे टेस्ट की तैयारी

इसके बाद भारत ने मैच जीतने के लिए बल्लेबाजी शुरू की. एक ठोस शुरुआत भी मिली और चौथा दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए. लेकिन भारत की किस्मत ऐसी रही, उनका स्कोर यहीं पर जा अटका और बारिश ने मैच को पांचवे दिन शुरू होने का मौका ही नहीं दिया. अब 12 अगस्त से दूसरा टेस्ट शुरू होने जा रहा है जहां पर फिर जीतने के लिए खून-पसीना एक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement