scorecardresearch
 

चौथे दिन का खेल समाप्त, भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 157

भारत बनाम इंग्लैंड का पहला टेस्ट मैच चौथे दिन में पहुंच गया है. बारिश ने खेल के मजे को कुछ कम जरूर किया है, लेकिन दोनों टीमें सधा हुआ प्रदर्शन कर रही हैं.

Advertisement
X
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चौथे दिन का खेल हुआ समाप्त
  • इंग्लैंड 304 रन पर ऑल आउट
  • भारत ने एक विकेट खोकर बनाए 52

चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. इंग्लैंड ने मजबूत वापसी करते हुए अपनी दूसरी पारी में 304 रन बनाए. जो रूट ने एक कप्तानी पारी भी खेली और टीम के लिए सैंकड़ा जमाया. भारत भी इसलिए खुश क्योंकि एंड में गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करवा दी. बुमराह ने फिर कमाल करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए. एक वक्त तो वे हैट्रिक भी ले जाते,लेकिन उससे चूक गए. खैर भारत ने मैच में वापसी कर ली है. कल अंतिम दिन में 157 रन बनाने की चुनौती है. अभी पुजारा और रोहित क्रीज पर मौजूद हैं और कल भारत की पारी को आगे बढ़ाएंगे. लेकिन कल के मैच का लुत्फ उठाने से पहले जान लीजिए कि चौथे दिन मैच में क्या- क्या हुआ और कब-कब नाटकीय मोड़ आए-

Advertisement

चौथे दिन का खेल खत्म, भारत- 52/1

चौथे दिन का खेल भी खत्म हो गया है. ये दिन रोमांच से भरा रहा, कभी इंग्लैंड भारी पड़ा तो कभी भारत ने जोरदार वापसी की. यहीं कारण है कि अब ये मैच बिल्कुल खुल गया है. कोई भी जीत सकता है और सीरीज में पहली बढ़त ले सकता है. अभी भारत का स्कोर 52 पर एक विकेट है. सिर्फ के एल राहुल का विकेट गिरा है. अब अगर मैच जीतना है तो अंतिम दिन 157 रन बनाने पड़ेंगे.

भारत को पहला झटका

एक सधी शुरुआत के बाद भारत को पहला झटका लग गया है. इन फॉर्म खिलाड़ी के एल राहुल को ब्रॉड ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. एक शानदार गेंद फेंकी गई और राहुल विकेट के पीछे कैच दे गए. अभी रोहित के साथ क्रीज पर पुजारा मौजूद हैं. भारत स्कोर- 12 ओवर में 35/1

Advertisement

भारत की बल्लेबाजी शुरू

इंग्लैंड को 304 पर रोकने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को अब 208 रनों का पीछा करना है और जीत के लिए 209 बनाने हैं. अभी रोहित और के एल राहुल ने एक सधी शुरुआत दे दी है. पांच ओवर बाद भी कोई विकेट नहीं गंवाया गया है. भारत स्कोर- 5 ओवर में 11/0

304 पर इंग्लैंड ऑल आउट, लक्ष्य 209

मोहम्मद शमी ने आखिरकार एक विकेट अपने नाम किया. उन्होंने रॉबिनसन को कैच आउट करवा इंग्लैंड की पारी को 304 रन पर रोक दिया. इंग्लैंड की पारी में सिर्फ जो रूट ही कमाल कर पाए जिन्होंने एक बेहतरीन सैकड़ा जमाया. अब भारत को जीत के लिए 209 रन बनाने होंगे.

बुमराह ने चटकाए दो विकेट, पूरे किए 5 विकेट

बुमराह ने मैच में भारत की वापसी करवा दी है. एक वक्त मजबूत दिख रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी को बुमराह ने ध्वस्त कर दिया है. दो गेंद पर उन्होंने दो विकेट चटका दिए हैं. पहले सैम करन को वापस भेजा, फिर ब्रॉड को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. ये अलग बात रही वे हैट्रिक से चूक गए. अभी इंग्लैंड के पास 202 रन की बढ़त है. इंग्लैंड स्कोर- 85 ओवर में 301/9

बुमराह ने रूट को किया आउट

Advertisement

भारत को बुमराह से सबसे बड़ा विकेट दिलवा दिया है. जो रूट शतक बनाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं. बुमराह की गेंद पर रूट, पंत को विकेट के पीछे कैच दे बैठे. रूट ने 109 रन बनाए. अभी इंग्लैंड के पास 179 रनों की लीड है, लेकिन रूट का विकेट गेम चेंजर साबित हो सकता है. इंग्लैंड स्कोर- 81 ओवर में 274/7

जो रूट ने पूरा किया शतक

जो रूट ने भारत के खिलाफ अपना छठा शतक पूरा कर लिया है. मुश्किल स्थिति में उन्होंने ना सिर्फ इंग्लैंड की पारी को संभाला बल्कि खुद भी बेहतरीन अंदाज में खेला. उनकी वजह से इंग्लैंड के पास अभी 157 रन की मजबूत लीड बन गई है. इंग्लैंड स्कोर- 75 ओवर में 252/6

इंग्लैंड को छठा झटका

टी ब्रेक बाद शार्दुल ठाकुर ने भारत को बड़ा विकेट दिलवा दिया है. आक्रमक बल्लेबाज जॉस बटलर को 17 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. गेंद ऐसी फेंकी गई कि बटलर बिल्कुल भी नहीं पढ़ पाए और सीधे बोल्ड हो लिए. इंग्लैंड के लिए राहत ये है कि अभी भी रूट क्रीज पर जमे हुए हैं. वे 96 रन बना चुके हैं. इंग्लैंड स्कोर- 71 ओवर में 238/6

इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी

इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. शार्दुल ठाकुर ने भारत को पांचवी सफलता दिलवा दी है. इंग्लैंड बल्लेबाज डैनियल लॉरेंस 25 रन बनाकर आउट हो लिए हैं. इंग्लैंड की अब सारी उम्मीद जो रूट से है जो  90 रन पर खेल रहे हैं. अभी इंग्लैंड के पास 122 रन की बढ़त है. इंग्लैंड स्कोर- 66 ओवर में 217/5

Advertisement

जॉनी बेयरस्टो को सिराज ने किया आउट

एक लंबी साझेदारी को भारत ने सही समय पर तोड़ दिया है. इंग्लैंड के खतरनाक खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो को सिराज ने आउट कर दिया है. रूट जरूर शतक के करीब हैं,लेकिन दूसरे छोर से बड़ा विकेट गिरा है. इंग्लैंड स्कोर- 60 ओवर में 188/4

ड्रिंक्स ब्रेक- इंग्लैंड स्कोर- 171/3

भारत ने अपने नाम तीसरी सफलता जरूर की है, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज आक्रमक तेवर में दिखाई दे रहे हैं. हर ओवर में एक बाउंड्री निकल रही है और रूट भी अपने शतक के करीब पहुंच रहे हैं. अभी रूट 81 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. उनके साथ जॉनी बेयरस्टो भी क्रीज पर मौजूद हैं. अभी इंग्लैंड के पास 76 रन की लीड हो गई है.

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा

भारत ने दूसरे सेशन में इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया है. बुमराह ने शानदार गेंद डालते ही सिब्ली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. सिब्ली 28 रन बनाकर आउट हो लिए हैं. अब साझेदारी भी टूटी है और भारत के पास वापसी करने का शानदार मौका है. इंग्लैंड स्कोर- 47 ओवर में 139/3

दूसरे सेशन का खेल शुरू

दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. भारत को दो विकेट जरूर जल्दी मिले, लेकिन अब तीसरी सफलता की दरकार है. जो रूट शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. अभी रूट 62 और सिब्ली 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड स्कोर- 41 ओवर में 125/2

Advertisement

जो रूट ने जड़ा अर्धशतक

इंग्लैंड की पहली पारी संभालने के बाद एक बार कप्तान रूट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस टेस्ट में उन्होंने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 74 गेंदों में 56 रन बना लिए हैं. उन्हें सिब्ली का भी बढ़िया साथ मिल रहा है. पहले सेशन के बाद इंग्लैंड स्कोर- 40 ओवर में 119/2

रूट-सिब्ली के बीच 50 रन की साझेदारी

कप्तान रूट की शानदार बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को फिर मजबूत स्थिति में ला दिया है. सिब्ली के साथ रूट ने कम समय में 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली है. भारत ने मौके जरूर बनाए, रिव्यू भी लिए, लेकिन विकेट नहीं मिला. अब इंग्लैंड ने भारत पर एक रन की लीड बना ली है. इंग्लैंड स्कोर- 33 ओवर में 96/2

रूट का आक्रमक अंदाज

इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी है. टीम के दो विकेट जरूर गिरे हैं,लेकिन उनकी बल्लेबाजी में कोई झिझक नहीं दिखाई दे रही. उन्होंने 33 गेंदों में 29 रन बना लिए हैं. वे बेहतरीन टच में दिखाई दे रहे हैं. इंग्लैंड स्कोर- 27 ओवर में 81/2

इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

भारत ने चौथे दिन शानदार शुरुआत कर दी है. कम अंतराल में गेंदबाजों ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया है. बुमराह ने क्रॉली को 6 रन पर आउट कर दिया है. बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाना क्रॉली को भारी पड़ गया और विकेट के पीछे पंत ने कोई गलती नहीं की. इंग्लैंड स्कोर- 17 ओवर में 46/2

Advertisement

भारत को मिला पहला विकेट 

इंग्लैंड की टीम को ठोस शुरुआत मिल गई थी. लेकिन अब भारत ने पहली सफलता हासिल कर ली है. सिराज ने बन्स को 18 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया है. एक बेहतरीन गेंद डाली गई और गेंद सीधे पंत के दस्तानों में जा पहुंची. स्कोर-  15 ओवर में 37/1

 

 

Advertisement
Advertisement