scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के धमाल के वक्त कमेंट्री कर रहे थे रवि शास्त्री, बोले- आज जो हुआ...

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में बल्ले से तबाही मचा दी. बुमराह की इस बैटिंग के रवि शास्त्री भी फैन बन गए हैं.

Advertisement
X
जसप्रीत बुमराह (@Getty)
जसप्रीत बुमराह (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से किया धमाका
  • पूर्व हेड कोच शास्त्री ने की जमकर तारीफ

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से धमाल मचा दिया. भारतीय कप्तान बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए, इनमें से 29 रन तो भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह के बैट से निकले. जबकि बाकी के छह रन अतिरिक्त के खाते में गए.

Advertisement

बुमराह की रिकॉर्डतोड़ बैटिंग से क्रिकेट जगत हैरान हो गया है. बुमराह की इस पारी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. शास्त्री का मानना है कि जो काम बुमराह ने किया उसकी कल्पना नहीं की जा सकती. बुमराह ने भारत के लिए पहली पारी में नाबाद 31 रन बनाए.

रवि शास्त्री ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, 'बुमराह के रिकॉर्ड के बाद रवि शास्त्री - 'अब मुझे मत बताओ कि मैं फिर से माइक पर था, जब 35 रन बने. युवराज सिंह ने 36 रन मारे थे, मैंने भी छह छक्के जड़े थे लेकिन जो बुमराह ने किया उसकी कल्पना नहीं की जा सकती. बुमराह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. वह नंबर-10 पर वह बल्लेबाजी करने आए और पहली बार टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. उन्होंने ब्रायन लारा, जॉर्ज बेली और केशव महाराज को पीछे छोड़ दिया.'

Advertisement

शास्त्री ने आगे बताया, 'आपको लगता है कि आपने सब कुछ देख लिया है. लेकिन आपको यह अहसास होना चाहिए कि आप अब भी इस गेम के स्टूडेंट हैं. किसी दूसरे दिन आपको कुछ और हैरान कर देगा. लेकिन आज जो कुछ मैंने देखा वह बिल्कुल अजीब था. आप जानते हैं जसप्रीत बुमराह ने 35 रन के ओवर में अपने बल्ले से 29 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया.'

स्टुअर्ट ब्रॉड अब टेस्ट इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड तीन खिलाड़ियों के नाम पर था जिन्होंने 28-28 रन लुटाए थे. सबसे पहले साउथ अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन ने साल 2003 में विंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में एक ओवर में 28 रन खर्च किए थे. फिर एंडरसन ने 2013 और जो रूट ने 2020 में यह कारनामा किया था. ब्रॉड टी20 में भी एक ओवर में छह छक्के खा चुके हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन  (एक ओवर)
35 एस ब्रॉड बर्मिंघम 2022*
28 आर पीटरसन जोहानिसबर्ग 2003
28 जेम्स एंडरसन पर्थ 2013
28 जो रूट पोर्ट एलिजाबेथ 2020


 

Advertisement
Advertisement