IND vs ENG Test: भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर पहुंच गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे एवं तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम इंडिया ने इंग्लैंड पहुंचकर ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.
सीरीज के लिए बतौर ओपनर केएल राहुल को चुना गया था, लेकिन वह ठीक पहले चोटिल होकर दौरे से ही बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चिंता की बात है कि कप्तान रोहित के साथ टेस्ट मैच में ओपनिंग कौन करेगा?
बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया
इस सवाल के जवाब में BCCI ने एक वीडियो पोस्ट शेयर कर ओपनिंग जोड़ी के संकेत दिए हैं. वीडियो में रोहित शर्मा और शुभमन गिल नेट प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- हमारे ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले दिन नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाते हुए.
रोहित के साथ गिल कर सकते हैं ओपनिंग
बीसीसीआई की इस पोस्ट से यह संकेत मिलते हैं कि एकमात्र टेस्ट में रोहित के साथ शुभमन ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं. इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का यह आखिरी मैच है. सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त हासिल है. पिछले साल चार टेस्ट मैच के बाद कोरोना के कारण यह पांचवां मैच टाल दिया गया था, जो अब हो रहा है.
भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल:
24-27 जून वॉर्म-अप मैच बनाम लिस्सेस्टरशायर
1- 5 जुलाई पांचवां टेस्ट मैच, एजबेस्टन
1 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम डर्बीशायर
3 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम नॉर्थम्पटनशायर
7 जुलाई पहला टी20, द एजेस बाउल
9 जुलाई दूसरा टी20, एजबेस्टन
10 जुलाई तीसरा टी20, ट्रेंट ब्रिज
12 जुलाई पहला वनडे, द ओवल
14 जुलाई दूसरा वनडे, लॉर्ड्स
17 जुलाई तीसरा वनडे, ओल्ड ट्रैफर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.