scorecardresearch
 

Ind vs Eng: अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह क्यों नहीं? कोहली ने दिया ये जवाब

ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी अनफिट होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. वहीं, स्टार स्पिनर आर अश्विन एक बार फिर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo-Getty Images)
Virat Kohli (Photo-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टार स्पिनर आर अश्विन को ओवल टेस्ट में मौका नहीं
  • रवींद्र जडेजा टीम में जगह बनाने में रहे सफल

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों में दो-दो बदलाव किए गए हैं. टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है. वहीं, इंग्लैंड टीम ने जोस बटलर और सैम करन की जगह ऑली पोप और क्रिस वोक्स को मौका दिया है. 

Advertisement

ईशांत और शमी अनफिट होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. वहीं, स्टार स्पिनर आर अश्विन एक बार फिर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. मुकाबला शुरू होने से पहले अश्विन को टीम में शामिल किए जाने की चर्चा थी. कहा जा रहा था कि उन्हें रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने टॉस के दौरान उन सारी चर्चाओं पर विराम लगा दिया. 

अश्विन को टीम में नहीं शामिल करने के सवाल पर कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के पास चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो रवींद्र जडेजा के पक्ष में है. जडेजा चार भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा बनाए जाने वाले रफ का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि इंग्लैंड टीम में जो चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं वो रोरी बर्न्स, डेविड मलान, मोईन अली और जेम्स एंडरसन हैं.

Advertisement

कोहली का ये बयान विवादित है. उन्होंने ऐसा बोलकर अश्विन की अहमियत को कम कर दिया है. अश्विन दिग्गज स्पिनर हैं और टीम इंडिया को ना जाने कितने मैचों में जीत दिलाई है. वह दुनिया के नंबर दो टेस्ट बॉलर हैं. ऐसा भी नहीं इंग्लैंड का रिकॉर्ड बहुत खराब है. 

अश्विन ने यहां पर 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 28.11 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं. अपने 2018 के दौरे के दौरान आर. अश्विन ने 4 टेस्ट मैच में कुल 11 विकेट लिए थे, जबकि 2014 के दौरे पर 2 मैच में उन्होंने 3 विकेट्स लिए थे. बॉलिंग के अलावा अगर आर. अश्विन की बल्लेबाजी को देखें, तो पिछले कुछ समय में उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार आया है जो टेस्ट मैच में काफी फायदेमंद साबित हुई है. इसी साल की शुरुआत में हुआ ऑस्ट्रेलिया का दौरा इसका सबूत है और इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेली गई सीरीज में भी आर. अश्विन चमके थे.  

दोनों टीमें इस प्रकार

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मो सिराज और जसप्रीत बुमराह. 

इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), ऑली पोप, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली (उपकप्तान), क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ऑली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement