scorecardresearch
 

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, लीड्स में नहीं खेलेगा ये धुरंधर

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इंग्लैंड टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. टीम बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटी है. इस बीच, उसे बड़ा झटका लगा है.

Advertisement
X
Mark Wood (Photo-Getty Images)
Mark Wood (Photo-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेज गेंदबाज मार्क वुड तीसरे टेस्ट से बाहर
  • वुड लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान घायल हो गए थे

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इंग्लैंड टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. टीम बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटी है. इस बीच, उसे बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मार्क वुड तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वुड लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान घायल हो गए थे.

Advertisement

मार्क वुड लीड्स में टीम के साथ रहेंगे और रिहैबलिटेशन से गुजरेंगे. वुड का नहीं खेलना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज स्टु्अर्ट ब्रॉड भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ब्रॉड लॉर्ड्स टेस्ट भी नहीं खेले थे. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स भी इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं.

इन गेंदबाजों के नहीं होने से इंग्लैंड का पेस अटैक कमजोर हो गया है. अब पूरा दारोमदार दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑली रॉबिन्सन पर होगा.

दूसरे टेस्ट में कैसा था वुड का प्रदर्शन

टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड कंधे की चोट के चलते तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं. वुड फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. भारतीय पारी के 74वें ओवर में बाउंड्री पर ऋषभ पंत का शॉट रोकने के प्रयास में उनके दाएं कंधे में चोट लग गई थी. फिजियो ने मार्क वुड की जांच की और फिर वह चौथे दिन मैदान से बाहर चले गए. हालांकि पांचवें दिन उन्होंने भारतीय लोअर ऑर्डर को तेज गेंदबाजी की.

Advertisement

वुड का प्रदर्शन लॉर्ड्स टेस्ट में औसत रहा था और उन्होंने मैच में कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे. दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम को भारत के हाथों 151 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 
 

 

Advertisement
Advertisement