scorecardresearch
 

फिरकी का एक भी 'अक्षर' नहीं पढ़ पाए अंग्रेज, चारों खाने हो गए चित

भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से पटखनी दी है. चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 25 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस सीरीज में अक्षर पटेल ने जो कारनाम किया है, वो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संंकेत है. इस सीरीज में अक्षर पटेल ने 27 विकेट चटकाए हैं.  

Advertisement
X
Axar Patel
Axar Patel
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से पटखनी दी
  • सीरीज में अक्षर पटेल ने 27 विकेट चटकाए

भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से पटखनी दी है. चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 25 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस सीरीज में अक्षर पटेल ने जो कारनाम किया है, वो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संंकेत है. इस सीरीज में अक्षर पटेल ने 27 विकेट चटकाए हैं. चौथ टेस्ट में अक्षर पटेल ने फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर छकाया और 9 विकेट झटके. 

Advertisement

अक्षर पटेल ने अजंता मेंडिस को पीछे छोड़ा है. जिन्होंने साल 2008 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 26 विकेट हासिल किए थे. इतना ही नहीं अक्षर पटेल तीन टेस्ट के बाद भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अश्विन को पीछे छोड़ा है. इससे पहले अश्विन 22 विकेटों के साथ दूसरे पायदान पर थे.

अक्षर पटेल की पहली टेस्ट सीरीज

ये अक्षर पटेल की पहली टेस्ट सीरीज थी. 13 फरवरी 2021 को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अक्षर ने टेस्ट डेब्यू किया था. पहले टेस्ट में टीम इंडिया को चेन्नई में मात देकर इंग्लैंड ने दमदार खेल दिखाया था, लेकिन इसके बाद तीनों मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज अक्षर पटले को नहीं पढ़ पाए. हर मैच में अक्षर ने अपनी फिरकी से अंग्रेजों को नचाया. डेब्यू मैच को यादगार बनाने वाले अक्षर को शायद ही कोई भूल सकता है, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से हराया था.

Advertisement

डे-नाइट टेस्ट मैच में रचा ये इतिहास 

भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंद दिया था. भारत की जीत के हीरो स्पिनर अक्षर पटेल रहे थे. मैच में 11 विकेट लेने वाले अक्षर को मैन ऑफ द मैच चुना गया था. अक्षर पटेल  डे-नाइट टेस्ट मैच में 11 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. अक्षर पटेल से पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम था. उन्होंने ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ 62 रन देकर 10 विकेट झटके थे. वहीं, वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 174 रन देकर 10 विकेट चटका चुके हैं. 

भारत के तीसरे गेंदबाज.. 

इसके अलावा अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में पांच विकेट झटकने वाले महज तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे पहले लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन, रविचंद्रन अश्विन ने भी ये कारनामा किया है. अक्षर पटेल महज दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले दो टेस्ट मैचों में 3 बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. उनसे पहले नरेंद्र हिरवानी ने भी ये कारनामा किया था.

Advertisement
Advertisement