scorecardresearch
 

Team India: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का स्वर्ण काल... 92 साल पुराना इंतजार हुआ खत्म

इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने खास उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारत की जीत और हार का अनुपात एक समान हो गया है. भारत ने जितने टेस्ट मैच हारे हैं, उतने में ही उसे जीत भी मिली है.

Advertisement
X
Team India Players
Team India Players

India Vs England 5th Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में पारी और 64 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम को हैदराबाद टेस्ट मैच में हार झेलनी पड़ी थी. मगर उसके बाद रोहित ब्रिगेड ने जबरदस्त कमबैक करते हुए लगातार चार मैच जीत लिए.

Advertisement

धर्मशाला टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज करके भारतीय टीम ने बेहद खास उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम की जीत-हार का अनुपात 1 हो गया है. यानी कि भारतीय टीम ने जितने टेस्ट मैच हारे हैं, उतने में ही उसे जीत भी मिली है. भारतीय टीम के 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है.

भारतीय टीम ने अब तक 579 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उसने 178 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है, जबकि इतने ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसलिए, उसकी जीत-हार का अनुपात फिलहाल एक है. इसके अलावा भारतीय टीम के 222 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए, वहीं एक मैच टाई रहा.

भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच जून 1932 (25-28 जून) में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था. उस मैच में भारतीय टीम को 158 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम लंबे इंतजार के बाद हार-जीत के अंतर को बराबर करने में कामयाब रही है. देखा जाए तो साल 2015 से टेस्ट मैचों में भारत की जीत-हार का अनुपात 2.545 रहा जो, सभी टेस्ट टीमों में बेहतर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मामले मे दूसरे नंबर (1.888) पर है.

Advertisement

भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड (टेस्ट क्रिकेट):
1930s: 0-5 (7 मैच)
1940s: 0-11 (20 मैच)
1950s: 6-28 (64 मैच)
1960s: 15-49 (116 मैच)
1970s: 32- 68 (180 मैच)
1980s: 43-89 (261मैच)
1990s: 61-109 (330 मैच)
2000s: 101-136 (433 मैच)
2010s: 157-165 (540 मैच)
2024s: 178-178 (579 मैच)

टेस्ट में भारत की जीत-हार का अनुपात
1932-1951: 0 (23 टेस्ट)
1952-2000: 0.623 (313 टेस्ट)
2001- 2014: 1.340 (150 टेस्ट)
2015- वर्तमान: 2.545 (93 टेस्ट)

बता दें कि भारतीय टीम की अपने घर पर ये लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है. भारतीय टीम आखिरी बार कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. उसके बाद से उसने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया है. इससे भारतीय टीम के दबदबे का पता चलता है. भारतीय टीम दुनिया की ऐसी इकलौती क्रिकेट टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती है. इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम हैस जिसने घर में दो मौकों पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी.

टीम लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज कब से कब तक
 भारत  17  फरवरी 2013  अभियान जारी
 ऑस्ट्रेलिया  10  नवंबर 1994  नवंबर 2000
 ऑस्ट्रेलिया  10  जुलाई 2004  नवंबर 2008
 वेस्टइंडीज  8  मार्च 1976  फरवरी 1986
 वेस्टइंडीज  7  मार्च 1998  नवंबर 2001
 साउथ अफ्रीका  7  मई 2009  मई 2012

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का ऐसा रहा नतीजा
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला (भारत पारी और 64 रनों से जीता)

Live TV

Advertisement
Advertisement