ओवल टेस्ट के लिए दोनों ही टीमों में दो बदलाव किए गए हैं. टीम इंडिया ने ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है. जबकि इंग्लैंड टीम ने ऑली पोप और क्रिस वोक्स को अंतिम 11 में जगह दी है.
पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए हैं. मलान 26 और ओवरटन 1 रन पर नाबाद लौटे.
टीम इंडिया को बहुत बड़ी सफलता मिली है. उमेश यादव को जो रूट को बोल्ड कर दिया है. रूट 21 रन पर आउट हुए हैं. 52 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है.
We have lost both of our openers early.
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/iW4LdNKiuu
इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन बनाए हैं. मलान 8 और रूट 12 रन पर खेल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई है. बुमराह ने एक ओवर में ही दो विकेट झटके हैं. चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने बर्न्स को आउट किया और आखिरी गेंद पर हसीब हमीद का विकेट लिया है. हमीद विकेट के पीछे पंत के हाथों लपके गए. 6 के स्कोर पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा है. दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं.
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की है. जसप्रीत बुमराह ने टीम को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने रोरी बर्न्स को बोल्ड कर दिया है. 5 के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा है. बर्न्स 5 रन बनाकर आउट हुए हैं.
इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हो गई है. क्रीज पर रोरी बर्न्स और हसीब हमीद हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत उमेश यादव ने की है.
We bowl India out for 191 in the first innings 👏
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/HBX3tgrqlr
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/VTdW25bXfU
भारत की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई है. उमेश यादव आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. वह 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. रॉबिन्सन ने उन्हें आउट किया. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. कप्तान कोहली ने 50 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए वोक्स ने 4, रॉबिन्सन ने 3 और एंडरसन और ओवरटन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह भी आउट हो गए हैं. वह रन आउट हुए हैं. बुमराह बिना कोई गेंद खोले आउट हुए हैं. 190 के स्कोर पर भारत का 9वां विकेट गिरा है.
शार्दुल ठाकुर की तूफानी पारी का अंत हो गया है. क्रिस वोक्स ने उन्हें LBW कर दिया है. शार्दुल 35 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौका और 3 छक्का लगाया. 190 के स्कोर पर भारत का 8वां विकेट गिरा है.
शार्दुल ठाकुर क्या कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने चौके और छक्कों की बरसात कर दी है. शार्दुल ने 31 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी है. उन्हें छक्का मारकर अर्धशतक पूरा किया है. वह अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने उमेश यादव के साथ आठवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी भी कर ली है. टीम इंडिया का स्कोर 185-7 है.
टीम इंडिया के 150 रन पूरे हो गए हैं. शार्दुल ठाकुर के चौके के साथ 150 रन पूरे हुए हैं. पारी के 57वें ओवर में ये रन पूरे हुए. शार्दुल 27 रन पर खेल रहे हैं. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. शार्दुल एक छक्का भी मार चुके हैं. उनका साथ उमेश यादव दे रहे हैं.
टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. पंत 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह वोक्स का शिकार बने हैं. मोईन अली ने उनका कैच लपका. 127 के स्कोर पर भारत का 7वां विकेट गिरा है.
पहले दिन के आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर हैं. पंत 9 और शार्दुल 4 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 127-6 है.
पहले दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए हैं. पंत और शार्दुल ठाकुर 4-4 रन पर नाबाद हैं.
टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला एक बार फिर नहीं चला है. वह 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें क्रेग ओवरटन ने स्लिप में मोईन अली के हाथों कैच कराया. 117 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है.
टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए हैं. रहाणे 14 और पंत 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को अगर 300 का आंकड़ा पार करना है तो इन दोनों के बीच बड़ी साझेदारी होनी जरूरी है.
कोहली 50 रन बनाकर आउट हो गए हैं और इसी के साथ एक बार फिर वह शतक से चूक गए हैं. उन्हें ऑली रॉबिन्सन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया. कोहली 96 गेंदों का सामना कर 50 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके जड़े. 105 के स्कोर पर भारत का 5वां विकेट गिरा है. रहाणे 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने जेम्स एंडरसन की गेंद पर सिंगल लेकर 50 रन पूरे किए. कोहली ने 8 चौके जड़े हैं. उन्होंने कवर ड्राइव, एक्स्ट्रा कवर ड्राइव जैसे शानदार शॉट लगाए हैं. कोहली क्या अर्धशतक को शतक में बदल पाएंगे, ये देखना होगा. इंडिया का स्कोर 105-4 है.
टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. पारी के 39वें ओवर में ये 100 रन पूरे हुए हैं. कोहली 45 और रहाणे 5 रन पर खेल रहे हैं.
36 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए हैं. कोहली 36 और रहाणे 1 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर गया है. पांचवें नंबर पर बैटिंग करने भेजे गए रवींद्र जडेजा 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह क्रिस वोक्स का शिकार बने. रूट ने स्लिप में उनका कैच पकड़ा. 69 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. लंच के बाद उसे ये पहला झटका लगा है. कोहली 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली को जीवनदान मिला है. क्रिस वोक्स की बाहर जाती गेंद पर कोहली ने बल्ला अड़ा दिया और गेंद पहली स्लिप में खड़े जो रूट के दाहिने ओर गई. रूट कैच लेने में नाकाम रहे. कोहली को जीवनदान 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिला. वह 22 रन पर बैटिंग कर रहे थे. टीम इंडिया का स्कोर 69-3 है. कोहली 23 और जडेजा 10 रन पर खेल रहे हैं.
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत क्रिस वोक्स ने की है. क्रीज पर विराट कोहली और रवींद्र जडेजा हैं. इंडिया का स्कोर 54-3 है.
पहले दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने इस सत्र में 3 विकेट खोए और 54 रन बनाए. कोहली 18 और जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद लौटे.
That swing @jimmy9 💫
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2021
Scorecard & Videos: https://t.co/Kh5KyTSOMS
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/rT9MZv3jpO
टीम इंडिया के 50 रन पूरे हो गए हैं. क्रीज पर विराट कोहली और जडेजा हैं. कोहली 17 और जडेजा 2 रन पर खेल रहे हैं. कोहली अच्छे टच में दिख रहे हैं. वह 3 चौके लगा चुके हैं. टीम इंडिया का स्कोर 53-3 है.
टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. पुजारा भी पवेलियन लौट गए हैं. वह एंडरसन का शिकार बने हैं. 39 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है. पुजारा के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर उतरे हैं.
टीम इंडिया ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. पुजारा और कोहली 4-4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई है. रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल भी आउट हो गए हैं. वह ऑली रॉबिन्सन की गेंद पर LBW हुए. राहुल 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. 28 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है.
13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन है. राहुल 17 और पुजारा 0 रन पर खेल रहे हैं.
CHRIS WOAKES IS BACK! ❤️
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS#ENGvIND pic.twitter.com/IQ0rQInj4s
टीम इंडिया इंडिया को पहला झटका लगा है. ओपनर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. उन्हें क्रिस वोक्स ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया. रोहित 11 रन बनाकर आउट हुए हैं. 28 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है.
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल संभलकर खेल रहे हैं. दोनों ने 6 ओवर खेल लिए हैं. इस दौरान 4 चौके लग चुके हैं. तीन राहुल के बल्ले से निकले हैं तो एक रोहित के. राहुल 14 रन पर खेल रहे हैं और रोहित 7 रन पर. टीम इंडिया का स्कोर 21-0 है.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत जेम्स एंडरसन ने की है.
We will bowl first in the fourth Test! 🦁
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2021
🏴 #ENGvIND 🇮🇳
टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा अनफिट होने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. इन दो खिलाड़ियों की जगह शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को शामिल किया गया है. स्टार स्पिनर आर अश्विन को एक बार फिर मौका नहीं मिला है.
भारतीय टीम इस प्रकार- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मो सिराज और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11- रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), ऑली पोप, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ऑली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
द ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
15-18 अगस्त 1936- इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से हराया
17-20 अगस्त 1946- मुकाबला ड्रॉ रहा
14-19 अगस्त 1952- ड्रॉ
20-24 अगस्त 1959- इंग्लैंड ने पारी और 27 रन से जीता मैच
19-24 अगस्त 1971- भारत ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
30 अगस्त-4 सितंबर 1979- ड्रॉ
8-13 जुलाई 1982- ड्रॉ
23-28 अगस्त 1990- ड्रॉ
5-9 सितंबर 2002-ड्रॉ
9-13 अगस्त 2007- ड्रॉ
18-22 अगस्त 2011- इंग्लैंड ने पारी और 8 रनों से जीता
15-17 अगस्त 2014- इंग्लैंड ने पारी और 244 रनों से जीता
7-11 सितंबर 2018- इंग्लैंड ने 118 रनों से जीता मैच
MATCH DAY 💪🏻
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
All set for The Oval 🏟️#TeamIndia 🇮🇳 | #ENGvIND pic.twitter.com/izp1ehFEYd
All set and raring to go for the 4th Test.#TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/G9VDZ4Awbf
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था. लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने जीता था. तीसरा मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा और उसने सीरीज में 1-1 की बराबरी की.