scorecardresearch
 

लॉर्ड्स में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 151 रनों से दी शिकस्त

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 151 रनों से हरा दिया है. लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के बीच पांच दिनों तक जोरदार टक्कर देखने को मिली. टीम इंडिया मैच के 5वें दिन इंग्लैंड पर भारी पड़ी और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. 

Advertisement
X
Team India win Lords test (Photo-Getty Images)
Team India win Lords test (Photo-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉर्ड्स में टीम इंडिया की ये तीसरी जीत
  • विराट ब्रिगेड ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 151 रनों से हरा दिया है. लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के बीच पांच दिनों तक जोरदार टक्कर देखने को मिली. टीम इंडिया मैच के 5वें दिन इंग्लैंड पर भारी पड़ी और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 272 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 120 रनों पर सिमट गई.

Advertisement

टीम इंडिया की लॉर्ड्स में ये तीसरी जीत है. उसे सात साल बाद यहां पर जीत हासिल हुई है. इससे पहले 2014 के दौरे में इंग्लैंड को मात दी थी. भारतीय टीम को लॉर्ड्स में पहली जीत साल 1986 में मिली थी. 

इंग्लैंड को मिला था 272 रनों का टारगेट

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 272 रनों का टारगेट दिया था. इंग्लैंड की टीम शुरू से इस लक्ष्य के करीब पहुंचते नहीं दिखी. उसकी शुरुआत बेहद खराब रही थी. दोनों ओपनर बिना खाता खोले आउट हो गए. 1 के स्कोर पर इंग्लैंड को दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद युवा बल्लेबाज हसीब हमीद और कप्तान जो रूट ने पारी को संभालने को कोशिश की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. 

ये जोड़ी खतरनाक हो रही थी कि ईशांत शर्मा ने हमीद को LBW कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया. हमीद 9 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड को चौथा झटका चाय से ठीक पहले लगा. ईशांत ने जॉनी बेयरस्टो को LBW कर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई. चाय तक इंग्लैंड के 4 विकेट 67 रन पर गिर चुके थे.

Advertisement

इसके बाद दिन के आखिरी सेशन की शुरुआत टीम इंडिया ने शानदार ढंग से की. जसप्रीत बुमराह ने चाय के बाद के पहले ही ओवर में जो रूट को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराके इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. इंग्लैंड के 5 विकेट 67 रन पर गिर चुके थे. 

इसके बाद मोईन अली और जोट बलटर ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने छठे विकेट के लिए 23 रन जोड़े. सिराज ने मोईन को पंत के हाथों कैच कराके टीम इंडिया को छठी सफलता दिलाई और अगली ही गेंद पर सैम करन को भी आउट कर  दिया.

इसके बाद टीम इंडिया को आखिरी के तीन विकेट चटकाने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई. उसने 120 रन पर इंग्लैंड के तीनों विकेट झटके. टीम इंडिया की ओर से मो. सिराज ने 4, बुमराह ने 3, ईशांत ने 2 और शमी ने 1 विकेट हासिल किया. 

शमी और बुमराह के बीच रिकॉर्ड साझेदारी 

इससे पहले भारत ने पांचवें दिन 6 विकेट पर 181 रन के आगे खेलना शुरू किया. ऋषभ पंत (14) और ईशांत शर्मा (4) 5वें दिन मैदान पर उतरे. पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन दिन के पहले ही घंटे में वह आउट हो गए. पंत को रॉबिन्सन ने विकेट के पीछे जोश बटलर के हाथों कैच आउट कराया. पंत ने 46 गेंदों में एक चौके की मदद से 22 रन बनाए. इसके बाद ईशांत शर्मा 16 रन बनाकर रॉबिन्सन की गेंद पर LBW हुए. 

Advertisement

पंत और ईशांत के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने मोर्चा संभाला. दोनों ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. दोनों ने लॉर्ड्स में भारत के लिए 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की है. दोनों ने कपिल देव और मदन लाल के 66 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा है. कपिल देव और मदन लाल के बीच 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ ये साझेदारी हुई थी. शमी ने नाबाद 56 और बुमराह ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली. 

भारतीय टीम ने 298 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर इंग्लैंड की टीम को इस मैच को जीतने के लिए 272 रनों की जरूरत थी. टीम इंडिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे. इंग्लैंड की पहली पारी 391 रनों पर सिमट गई थी. 


 

Advertisement
Advertisement