scorecardresearch
 

Ind vs Eng: बाउंसर से बौखलाए एंडरसन ने बुमराह को क्या कहा था? अश्विन ने किया खुलासा

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार नोकझोंक हुई. इसकी शुरुआत खेल के तीसरे दिन से हुई.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah and James Anderson(File Photo)
Jasprit Bumrah and James Anderson(File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरे दिन के खेल के बाद एंडरसन ने बुमराह को कुछ कहा था
  • बुमराह की गेंदों की रफ्तार देख हैरान हो गए थे एंडरसन

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार नोकझोंक हुई. इसकी शुरुआत खेल के तीसरे दिन से हुई. दिन का खेल खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तब जेम्स एंडरसन ने जसप्रीत बुमराह को कुछ कहा था. 

Advertisement

एंडरसन ने क्या कहा था, ये किसी को पता नहीं है. लेकिन इसका खुलासा अब हो गया है. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि लॉर्ड्स में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच वाकई में क्या हुआ था.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ बातचीत के दौरान  कहा, 'जिमी (एंडरसन) कह रहा था कि, अरे दोस्त! तुम इतनी तेज गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं? क्या मैं भी तुम्हारे खिलाफ ऐसी ही गेंदबाजी करता हूं? तुम बाकी बल्लेबाजों को केवल 85 MPH की स्पीड से गेंदबाजी करते हो, लेकिन मेरे खिलाफ 90 MPH की गति से गेंदबाजी कर रहे थे. यह धोखा है, मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा.'

इसके बाद आर श्रीधर ने बताया, ' पारी के बाद, जब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे थे. फिर, बुमराह जिमी के पास से गुजरे और उन्हें थपथपाया, ताकि उन्हें लगे कि ये जानबूझकर नहीं किया गया था. बुमराह को हम सभी जानते हैं, वो बहुत अच्छे इंसान हैं. इसलिए वह उससे बात करने और मामला खत्म करने गया था, लेकिन जिमी ने उसे दरकिनार कर दिया.'

Advertisement

कई बार हुई थी नोकझोंक

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले जेम्स एंडरसन पर बाउंसर की बौछार की थी. बाद में एंडरसन ने बुमराह को कुछ कहा था. और इसके अगले दिन विराट कोहली ने एंडरसन पर पलटवार किया.

इसके बाद पांचवें दिन मैच जब बुमराह और मोहम्मद शमी के बीच साझेदारी बन रही थी तब जोस बटलर ने बुमराह को स्लेज किया था. इसके बाद कोहली इंग्लैंड की पारी के दौरान बटलर को कुछ समझाते दिखे. इसके बाद खेल के आखिरी में सिराज-रॉबिन्सन के बीच तनाव देखने को मिला था. 
 


 

Advertisement
Advertisement