scorecardresearch
 

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड में 'एक साल से जारी' टेस्ट सीरीज इंडिया के हाथ में! जानिए अब तक का हाल

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पिछले साल खेली गई थी. तब कोरोना के चलते पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था, जो अब खेला जाएगा. सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है...

Advertisement
X
Virat kohli and Rohit Sharma (Twitter)
Virat kohli and Rohit Sharma (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज
  • भारतीय टीम को सीरीज में 2-1 की बढ़त

टीम इंडिया ने पिछले साल यानी अगस्त 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया था. तब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी थी, लेकिन चार मुकाबले ही हो सके थे कि कोरोना का कहर टूट पड़ा. कोरोना मामलों के चलते आखिरी मैच रद्द कर दिया गया था, जो अब 1 जुलाई (शुक्रवार) से होने जा रहा है.

Advertisement

इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना रखी है. ऐसे में यह पांचवां टेस्ट मैच निर्णायक होने वाला है. यदि भारतीय टीम ये आखिरी टेस्ट जीतती है, तो 3-1 से सीरीज जीत लेगी. मगर इंग्लैंड जीतती है, तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ होगी.

शुरुआती चार टेस्ट मैचों का हाल

इस सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त 2021 को नॉटिंघम में खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. मैच में एकमात्र शतक जो रूट ने जड़ा था. इसके बाद दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने 151 रनों से जीत दर्ज की थी. इसमें प्लेयर ऑफ द मैच केएल राहुल ने 129 रनों की पारी खेली थी.

तीसरा टेस्ट लीड्स में हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने वापसी करते हुए पारी और 76 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद चौथा टेस्ट द ओवल में खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा के शतक के बदौलत भारतीय टीम ने 157 रनों से जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

सीरीज के 4 टेस्ट मैचों के नतीजे

  • पहला टेस्ट, (नॉटिंघम) ड्रॉ पर खत्म हुआ
  • दूसरा टेस्ट, (लॉर्ड्स) इंडिया 151 रनों से जीती
  • तीसरा टेस्ट, (लीड्स) इंग्लैंड पारी और 76 रनों से जीती
  • चौथा टेस्ट, (द ओवल) भारतीय टीम 157 रनों से जीती

इंडिया और इंग्लैंड टीम, दोनों बदल गईं

पिछले साल जब सीरीज शुरू हुई थी, तब भारतीय टीम काफी अलग थी. इस बार जब आखिरी मैच खेला जाएगा, तब टीम इंडिया काफी बदलावों के साथ मैदान में उतरेगी. सबसे बड़ा बदलाव यही है कि टीम का कप्तान, उपकप्तान और कोच तीनों बदल गए हैं. कुछ खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

इस बार भी कोरोना का कहर देखने को मिला है. पहले रविचंद्रन अश्विन और फिर कप्तान रोहित शर्मा पॉजिटिव हुए. अश्विन ठीक है, मगर रोहित बाहर बैठेंगे. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते दिखाई देंगे.

वहीं, इंग्लैंड टीम में भी काफी बदलाव हुए हैं. इंग्लिश टीम ने अपना कप्तान और कोच बदल लिया है. पहले जो रूट कप्तान थे, जिनकी जगह अब बेन स्टोक्स कमान संभाल रहे हैं. जबकि नए कोच ब्रेंडन मैक्कुलम बन गए हैं.

पिछली बार का भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, अभिमन्यू ईश्वरन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.

Advertisement

मौजूदा भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

 

Advertisement
Advertisement