scorecardresearch
 

Ind vs Eng: कप्तान विराट कोहली ने की ये बड़ी गलती! मुश्किल में टीम इंडिया

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लीड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रवींद्र जडेजा टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. 

Advertisement
X
Pujara gets out early (Photo-Getty Images)
Pujara gets out early (Photo-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला
  • इंग्लैंड में इससे पहले लगातार 8 टॉस हारे थे कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लीड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रवींद्र जडेजा टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. 

Advertisement

टॉस की बात करें तो विराट कोहली को इंग्लैंड में 8 मैचों के बाद सफलता मिली है. कोहली इंग्लैंड में इससे पहले लगातार 8 टॉस हारे थे. विराट कोहली का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला कितना सही साबित होता है, ये तो समय बताएगा. लेकिन लीड्स के हेंडिग्ले स्टेडियम में पिछले जो 5 मुकाबले हुए हैं उसमें टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 

ये हैं पिछले 5 मैच के नतीजे

29 मई-2 जून, 2015- न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 199 रनों से हराया
19 मई-21 मई, 2016- इंग्लैंड ने श्रीलंका को पारी और 88 रनों से हराया.
25-29 अगस्त, 2017- वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया.
1-3 जून, 2018- इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 55 रनों से हराया.
22-25 अगस्त, 2019- इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया. 

Advertisement

टीम इंडिया की खराब शुरुआत

विराट कोहली का फैसला गलत साबित होता दिख रहा है. भारत ने लीड्स टेस्ट में खराब शुरुआत की है. उसके तीन विकेट महज 21 रनों के स्कोर पर ही गिर गए हैं. जेम्स एंडरसन ने पारी के पहले ही ओवर में ओपनर केएल राहुल को आउट किया और इसके बाद आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन भेजा. राहुल बिना खाता खोले आउट हुए, तो पुजारा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान कोहली (7) ने बल्लेे से एक बार फिर निराश किया. उन्हें भी एंडरसन की गेंद पर जोस बटलर ने विकेट के पीछे लपका. लंच तक भारत ने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं और 56 रन ही बने हैं. 

लीड्स में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

5-9 जून, 1952- इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
2-4 जुलाई, 1959- इंग्लैंड ने पारी और 173 रनों से हासिल की जीत
8-13 जुलाई,1967- इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
16-21 अगस्त, 1979- ड्रॉ रहा था मुकाबला
19-23 जून, 1986- भारत ने इंग्लैंड को 279 रनों से हराया
22-26 अगस्त, 2002- भारत ने पारी और 46 रनों से दर्ज की जीत

सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे

भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. उसने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से शिकस्त दी थी. टीम इंडिया पहला टेस्ट भी जीतने की स्थिति में थी. उसे मैच के पांचवें दिन जीत के लिए 157 रन बनाने थे और उसके 9 विकेट बचे थे. बारिश के कारण 5वें दिन का खेल नहीं हो पाया और मुकाबला ड्रॉ रहा. 

Advertisement

दोनों टीमें इस प्रकार 

इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, क्रेग ओवरटन, ऑली रॉबिन्सन, जिम्मी एंडरसन 

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मो.शमी, ईशांत शर्मा और मो.सिराज.

 

Advertisement
Advertisement