भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लीड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रवींद्र जडेजा टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
टॉस की बात करें तो विराट कोहली को इंग्लैंड में 8 मैचों के बाद सफलता मिली है. कोहली इंग्लैंड में इससे पहले लगातार 8 टॉस हारे थे. विराट कोहली का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला कितना सही साबित होता है, ये तो समय बताएगा. लेकिन लीड्स के हेंडिग्ले स्टेडियम में पिछले जो 5 मुकाबले हुए हैं उसमें टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
ये हैं पिछले 5 मैच के नतीजे
29 मई-2 जून, 2015- न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 199 रनों से हराया
19 मई-21 मई, 2016- इंग्लैंड ने श्रीलंका को पारी और 88 रनों से हराया.
25-29 अगस्त, 2017- वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया.
1-3 जून, 2018- इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 55 रनों से हराया.
22-25 अगस्त, 2019- इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया.
टीम इंडिया की खराब शुरुआत
विराट कोहली का फैसला गलत साबित होता दिख रहा है. भारत ने लीड्स टेस्ट में खराब शुरुआत की है. उसके तीन विकेट महज 21 रनों के स्कोर पर ही गिर गए हैं. जेम्स एंडरसन ने पारी के पहले ही ओवर में ओपनर केएल राहुल को आउट किया और इसके बाद आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन भेजा. राहुल बिना खाता खोले आउट हुए, तो पुजारा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान कोहली (7) ने बल्लेे से एक बार फिर निराश किया. उन्हें भी एंडरसन की गेंद पर जोस बटलर ने विकेट के पीछे लपका. लंच तक भारत ने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं और 56 रन ही बने हैं.
We think @jimmy9 enjoyed this one! 💥
— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2021
Scorecard/Videos: https://t.co/UakxjzUrcE
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/3zGBCmJlhQ
लीड्स में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
5-9 जून, 1952- इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
2-4 जुलाई, 1959- इंग्लैंड ने पारी और 173 रनों से हासिल की जीत
8-13 जुलाई,1967- इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
16-21 अगस्त, 1979- ड्रॉ रहा था मुकाबला
19-23 जून, 1986- भारत ने इंग्लैंड को 279 रनों से हराया
22-26 अगस्त, 2002- भारत ने पारी और 46 रनों से दर्ज की जीत
सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे
भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. उसने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से शिकस्त दी थी. टीम इंडिया पहला टेस्ट भी जीतने की स्थिति में थी. उसे मैच के पांचवें दिन जीत के लिए 157 रन बनाने थे और उसके 9 विकेट बचे थे. बारिश के कारण 5वें दिन का खेल नहीं हो पाया और मुकाबला ड्रॉ रहा.
दोनों टीमें इस प्रकार
इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, क्रेग ओवरटन, ऑली रॉबिन्सन, जिम्मी एंडरसन
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मो.शमी, ईशांत शर्मा और मो.सिराज.